Youtuber Jyoti Malhotra: हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (33) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है। उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब पुलिस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से इस पूरे मामले को लेकर विस्तार से पूछताछ करेगी।
इस मामले की अभी तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश ने ज्योति मल्होत्रा को डिनर पर बुलाया था। इस दौरान दोनों के बीच चर्चा हुई और यूट्यूबर ज्योति ने उसके साथ एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया। इसके बाद दानिश और उसके साथी अली एहसान ने ज्योति को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से मिलवाया था।
इन धाराओं के तहत दर्ज मामला (Youtuber Jyoti Malhotra)
जानकारी के मुताबिक ज्योति ने जट्ट रंधावा नाम से सेव किए गए एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी शाकिर उर्फ राणा शाहबाज से व्हाट्सअप, टेलीग्राम और स्नैपचैट पर बातचीत की थी। ज्योति पर इस पूरे मामले को लेकर बीएनएस की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच हिसार (हरियाणा) की इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग को सौंपी गई है।

क्यों प्रसिद्ध है ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyoti Malhotra)
ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूब चैनल चलाती है जिसका नाम ‘travel with jo’ है। इस पर उनके करीब 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ‘travel with jo1’ पर भी 1.32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्होंने भारत सहित कई विदेशी जगहों का भ्रमण किया है। जिनमें इंडोनेशिया और चीन शामिल हैं। लेकिन, एजेंसियों की नजर उनकी पाकिस्तान यात्रा पर टिकी है, जिसके वीडियो उन्होंने 2 महीनों में पोस्ट किए थे।
पाकिस्तान में कहां गई थी ज्योति (Youtuber Jyoti Malhotra)
पोस्ट किए गए वीडियोज में ज्योति को अटारी-वाघा बॉर्डर पार करते, लाहौर के अनारकली बाजार में घूमते हुए, बस यात्रा करते हुए और पाकिस्तान के सबसे बड़े हिंदू मंदिर कटासराज मंदिर का दौरा करते हुए देखा जा सकता है। जांच एजेंसियों का दावा है कि ज्योति मल्होत्रा को विदेशी एजेंटों ने उनकी प्रभावशाली सोशल मीडिया प्रोफाइल के कारण चुना और उनसे पाकिस्तान की पॉजिटिव इमेज दिखाने वाले वीडियो बनवाए गए। उन पर संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों से शेयर करने के आरोप है। उनके साथ छह और लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं।

वर्ष 2023 में पाकिस्तान गई थी ज्योति (Youtuber Jyoti Malhotra)
अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार कमीशन एजेंटों के जरिए वीजा प्राप्त करने के बाद ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान का भ्रमण किया। अपनी यात्रा के दौरान वह एहसान उन रहीम उर्फ दानिश नामक एक अधिकारी के संपर्क में आई, जो कि दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात था। जल्द उनके बीच घनिष्ठ संबंध बन गए और एहसान ने उन्हें पाकिस्तान में खुफिया अधिकारियों से मिलवाया। पाकिस्तान से तनाव शुरू होते ही इसी महीने की शुरूआत में एहसान को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया और 13 मई को निष्काषित कर दिया गया था।
लग्जरी लाइफ के शौक से हुई मजबूर (Youtuber Jyoti Malhotra)
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक आम घर की लड़की है और हिसार के न्यू अग्रसेन कॉलोनी में रहती है। छोटे से घर में रहने वाली ज्योति को पैसे कमाने की बड़ी चाह थी। वह लग्जरी लाइफ जीने की चाहत लिए थी। यही कारण है कि 12वीं पास करते ही उन्होंने नौकरी की तलाश शुरू कर दी थी। 14 साल पहले उन्होंने एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर नौकरी शुरू की। यहां से नौकरी छोड़ने के बाद 20 किलोमीटर दूर एक निजी स्कूल में पढ़ाने लगी। वहां भी कुछ समय ही काम किया और फिर हिसार में एक निजी ऑफिस में दोबारा रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम शुरू किया।

कोरोना काल से वीडियो बनाने की शुरूआत (Youtuber Jyoti Malhotra)
ज्योति नई-नई नौकरी तो ढूंढ रही थी और जिंदगी बस ऐसे ही आगे बढ़ रही थी, हालांकि जो ख्वाब उन्होंने देख रहे थे, वे पूरे नहीं हो पा रहे थे। कोरोना काल में गुरुग्राम से आखरी नौकरी छोड़कर वह हिसार पहुंची तो सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने लगी। यूट्यूब वीडियो और ट्रैवल ब्लॉगिंग से पैसे आने लगे तो ज्योति फिर इसी राह पर आगे बढ़ गई। इसके बाद उनके दिन फिर गए। इसी बीच अपनी हसरतों को पूरी करने वह देश विरोधी गतिविधियों की राह पर चल पड़ी।
कितनी पढ़ी-लिखी है ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyoti Malhotra)
ज्योति ने हिसार के एफसी वुमन कॉलेज से बीए किया है। वह ज्यादातर दिल्ली में रहती है और हिसार कम ही आती है। ज्योति के पिता बिजली वितरण निगम से सेवानिवृत्त है। ज्योति उनकी इकलौती संतान है। ज्योति दो बार दिल्ली से सिक्ख जत्थे बंदी के साथ और एक बार अकेली करतारपुर साहिब गुरूद्वारा दर्शन करने पाकिस्तान जा चुकी है। यही नहीं वह दुबई, थाईलैंड, इंडोनेशिया, नेपाल, भूटान, चीन, पाकिस्तान व बांग्लादेश की भी यात्रा कर चुकी है।
देश के खिलाफ जासूसी करके ढेर सारा पैसा कमाया… पाकिस्तान के होटलों में घूम-घूम कर खाना खाया… शानदार लाइफस्टाइल जिया… दुनिया की सैर की और फिर एक दिन पकड़ी गईं ज्योति मल्होत्रा…. pic.twitter.com/7ajL4Z4V5G
— Kavish (@thenewsbasket) May 17, 2025
क्या रहता है ज्योति के वीडियो में (Youtuber Jyoti Malhotra)
ज्योति जिस भी देश में जाती है वहां की खास और लोकप्रिय जगहों के अलावा वहां के खाने तथा संस्कृति से जुड़ी वीडियो बनाती है और उन्हें अपलोड करती है। ज्योति के द्वारा बनाए गए वीडियोज में पाकिस्तान से जुड़े वीडियो भी है। क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान ज्योति ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों पर दर्शकों की प्रतिक्रिया वाले वीडियो भी बनाकर अपलोड किए थे।
ज्योति के पिता बोले- बेटी निर्दोष (Youtuber Jyoti Malhotra)
इस पूरे मामले को लेकर ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उनकी बेटी बेकसूर है। वह पाकिस्तान गई जरुर थी, लेकिन उसने कोई गलत या देश विरोधी काम नहीं किया है। वह पाकिस्तान सरकार से वीजा लेकर गई थी। उनकी बेटी को फंसाया जा रहा है। उनके घर न कभी कोई पाकिस्तानी आया और न ही कभी किसी पाकिस्तानी ने फोन ही किया। (Youtuber Jyoti Malhotra)