MP Weather Alert : मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 8 जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। अच्छी बात यह है कि इसके बाद अगले 4 दिनों तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। पहले कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को जारी बुलेटिन में संभावित पूर्वानुमान जताया गया है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। हालांकि आकाशीय बिजली गिरने या आंधी-तूफान का अलर्ट किसी जिले के लिए नहीं है।
कल से ऐसा रहेगा मौसम
पहले मौसम विभाग ने 30, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने तथा आंधी-तूफान चलने का अलर्ट जारी किया था। अब आज सुबह के प्रेक्षण के आधार पर मौसम विभाग ने कहा है कि 30 नवंबर से 2 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और कहीं बारिश की संभावना नहीं है।
बीते 24 घंटों में यहां हुई बारिश
पहले बीते 24 घंटों में प्रदेश के रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान बेनीबारी में 5.2, अमरपुर में 4.2 और सीधी में 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सीधी, डिंडोरी, अनूपपुर में गरज-चमक की स्थिति बनने के साथ ही तेज हवाएं भी चलीं। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा।
तापमान की यह रही स्थिति
प्रदेश के किसी भी संभाग के जिले में न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक और रीवा व शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक रहे।
सबसे कम और सबसे ज्यादा
प्रदेश में सबसे कम 14.6 डिग्री सेल्सियस तापमान पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा शाजापुर के गिरवर में 16.7, सीहोर में 17.6, राजगढ़, खरगौन व बैतूल में 18 और नीमच के मरूखेड़ा में 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सबसे अधिक अधिकतम तापमान बड़वानी के तालुन में 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा राजगढ़ में 35.8, रतलाम में 35.2, गुना और नीमच के मरूखेड़ा में 35 और निवाड़ी के आगर व पृथ्वीपुर में 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com