MP Rain Alert Today : मध्यप्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर मानसूनी मौसम बन गया है। अगले 24 घंटों में 2 दर्जन से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। इनमें से कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम्, बैतूल, हस्दा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदोर, रतलाम, देवास, शाजापुर मंदसौर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में वर्षा हो सकती है या फिर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
यहां आकाशीय बिजली का खतरा
इनके अलावा मौसम विभाग ने हरदा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात और झंझावत के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
इसी तरह बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, देवास, शाजापुर, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात और झंझावत की स्थिति बन सकती है।
राजधानी में ऐसा रहेगा मौसम
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आसमान पर आंशिक बादल छाए रहेंगे। यहां धुंध भी चलने की संभावना है। हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
कब तक बिदा होगा मानूसन
मौसम विभाग का मानना है कि अगले 3 दिनों तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होते रहेगी। ऐसे में 13 तारीख के बाद ही मानसून के पूरी तरह बिदा होने की संभावना है। अभी तो जिन जिलों से मानसून बिदा हो चुका था, वहां भी बारिश हो रही है।
- Read Also : सीएम मोहन यादव बोले- पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना का लाभ लें किसान
- Read Also : Ladli Bahana : महाराष्ट्र में लाड़ली बहनों को दूसरी किस्त का भी ऐलान
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com