MP Rain Alert: मानसून की बिदाई के बावजूद लगातार एक्टिव हो रहे कई सिस्टम प्रदेश में रोज बारिश करा रहे हैं। फिलहाल दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बने लो प्रेशर एरिया के चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। अगले कुछ घंटों में भी प्रदेश के 15 जिलों में बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। आने वाले दिनों में भी कई जिलों में बारिश होगी।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बने लो प्रेशर एरिया का असर राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित जिलों में है। यही कारण है कि आज और आने वाले कई दिनों में इन जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। बीते 24 घंटे में भी कई जिलों में बारिश दर्ज की गई।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज 23 अक्टूबर को प्रदेश के अलीराजपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, खरगौन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सिहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश हो सकती है।

24 अक्टूबर को इन जिलों में संभावना
24 अक्टूबर को भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इनमें बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा शामिल हैं।

25 अक्टूबर को इन जिलों में अलर्ट
25 अक्टूबर को करीब आधे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। इनमें रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगौन, देवास, सिहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, कटनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली शामिल हैं।

26 अक्टूृबर को यहां बरसेंगे बादल
26 अक्टूबर को अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगौन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सिहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, कटनी, उमरिया, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में बारिश होने की संभावना है।
27 अक्टूबर को इन जिलों में चेतावनी
इसके बाद 27 अक्टूबर को अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगौन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सिहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर में बारिश होने संभावना जताई गई है।
बीते 24 घंटे में इन जिलों में बारिश
बीते 24 घंटे में भी प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। इनमें वरला में 37, जुन्नारदेव में 34.6, तमिया में 30, भगवानपुरा में 26, निसारपुर में 23.1, आमला में 15, कुक्षी में 15, मनावर में 14, अमरपाटन में 14, मैहर में 12, चाचरियापाटी में 11, घोड़ाडोंगरी में 10, दही में 9, भैंसदेही में 7, भीमपुर में 7, नेपानगर में 7, शाहपुर में 4.2, बैतूल में 3.4, बादामलहेरा में 3.2, चिचोली में 3.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
- यह भी पढ़ें : NHAI Network Survey Vehicle: अब और भी शानदार होगा नेशनल हाईवे का सफर, एनएचएआई लाएगा हाईटेक सर्वे सिस्टम
अमरकंटक में रहा सबसे कम तापमान
प्रदेश में ठंड का असर भी बढ़ता जा रहा है। बीती रात सबसे कम 16.3 डिग्री सेल्सियस तापमान अमरकंटक में दर्ज किया गया। इसके अलावा छतरपुर के नौगांव में 17.6, खंडवा में 18, बालाघाट के मलाजखंड में 18.6, शिवपुरी में 19 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
