MP poisonous cough syrup deaths: बैतूल। छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में जहरीले कफ सिरप पीने से मासूम बच्चों की हुई मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक घटना के विरोध में गुरुवार शाम बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च निकालकर अपनी संवेदना व्यक्त की और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की। कैंडल मार्च मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
कैंडल मार्च गांधी चौक कोठी बाजार से शुरू होकर शहीद स्मारक तक निकाला गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर मृत मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल की रोशनी में निकले सैकड़ों लोगों ने प्रदेश में बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति नाराजगी जताई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बच्चों की मौत सरकार की लापरवाही से
जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा ने कहा कि जहरीले सिरप की वजह से बच्चों की मौत सरकार की लापरवाही का नतीजा है। यह घटना पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर पूरे राज्य में इस तरह के कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं ताकि मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा सके और सरकार को उसकी जिम्मेदारी याद दिलाई जा सके।

पार्टी के सभी संगठन हुए शामिल
कैंडल मार्च में कांग्रेस के सभी संगठन शामिल रहे। महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवा दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान जिला और शहर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद और पूर्व जनप्रतिनिधि भी मार्च में शामिल हुए। निलय डागा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और तब तक संघर्ष जारी रखेगी जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती।
- यह भी पढ़ें : ASI Ranjana Khode Dismissal: टीआई सुसाइड केस में एएसआई रंजना सेवा से बर्खास्त, कर रही थी ब्लैकमेल
बयानबाजी नहीं, सख्त कार्रवाई करें
मार्च का समापन शहीद स्मारक पर हुआ, जहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और यह समय केवल बयानबाजी नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई का है। उन्होंने मांग की कि स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को तत्काल पद से हटाया जाए और जांच निष्पक्ष तरीके से कराई जाए।
नागपुर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव
उधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नागपुर स्थित एम्स, जीएमसी और न्यू हेल्थ सिटी अस्पताल पहुंचकर छिंदवाड़ा और बैतूल के प्रभावित बच्चों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से बातचीत कर उपचार की विस्तृत जानकारी ली और कहा कि किसी भी बच्चे के इलाज में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

हर संभव मदद करने का आश्वासन
मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती बच्चों के माता-पिता से भी मुलाकात की और कहा कि राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बच्चों के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी और परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
- यह भी पढ़ें : Agriculture Schemes: किसानों की लगी लॉटरी, पीएम मोदी लॉन्च करेंगे 42000 करोड़ की कृषि योजनाएं, आएगी खुशहाली
परिवारों के संपर्क में रहने के निर्देश
इस मौके पर छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उनकी जरूरतों और उपचार से जुड़ी जानकारियां लीं। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे बच्चों के परिवारों के संपर्क में रहें और लगातार सहायता प्रदान करें।
लापरवाही पाए जाने पर होगी कार्रवाई
राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि बच्चों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी नियमित रूप से ली जा रही है और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत संवेदनशील मामला है और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सरकार पूरी सख्ती से काम करेगी।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
