MP me sasti bijali: मध्यप्रदेश में बिजली उपभोक्ता इन दिनों बढ़े हुए बिजली बिलों से हलाकान हैं। इस बीच एक राहत भरी खबर आई है। वह यह कि दिन में उपयोग की जाने वाली बिजली 20 प्रतिशत सस्ती दी जाएगी। हालांकि यह सुविधा फिलहाल सभी उपभोक्ताओं को नहीं दी जाएगी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को दिन के टैरिफ में छूट प्रदान की जाएगी। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए यह सभी छूट अथवा प्रोत्साहन की गणना सरकारी सब्सिडी को छोड़कर की जाएगी। कंपनी ने कहा है कि यह छूट निम्नदाब उपभोक्ता श्रेणियों के लिए विशिष्ट नियमों और शर्तों के आधार पर दिन के विभिन्न समय (सोलर ऑवर) के दौरान खपत की अवधि के अनुसार ऊर्जा शुल्क पर लागू होगी।

सामान्य उपभोक्ताओं को सोलर आवर में छूट (MP me sasti bijali)
घरेलू और गैर घरेलू सार्वजनिक जल कार्य और स्ट्रीट लाइट श्रेणी के उपभोक्ताओं को सोलर ऑवर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की अवधि के दौरान उपभोग की गई ऊर्जा के लिए ऊर्जा प्रभार की सामान्य दर पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

इतना होना चाहिए स्वीकृत लोड (MP me sasti bijali)
इसी तरह गैर-घरेलू और निम्नदाब के औद्योगिक उपभोक्ताओं, आटा चक्की आदि को सौर ऑवर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की अवधि के दौरान उपभोग की गई ऊर्जा के लिए ऊर्जा प्रभार की सामान्य दर पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट 10 किलोवाट से अधिक स्वीकृत लोड, अनुबंध मांग वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगी। (MP me sasti bijali)
- Read Also: Aloo Pyaj Lahsun Bhav MP: मध्यप्रदेश की मंडियों में प्याज के भाव गिरे, लहसुन के उछले, आलू स्थिर
स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को छूट (MP me sasti bijali)
स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए जिसमें घरेलू, गैर घरेलू, सार्वजनिक जल कार्य और स्ट्रीट लाइट और निम्नदाब औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए सोलर ऑवर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की अवधि के दौरान उपभोग की गई ऊर्जा के लिए ऊर्जा प्रभार की सामान्य दर पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट 10 किलोवाट तक स्वीकृत लोड, अनुबंध मांग वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगी। (MP me sasti bijali)
- Read Also: Action on negligence: लापरवाही बरतने पर 3 पंचायत सचिव निलंबित, 8 सचिवों और 5 रोजगार सहायकों को नोटिस
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com