MP Government Action: एमपी में बड़ी कार्रवाई: सीएमओ सहित 4 नप कर्मचारी सस्पेंड; डॉक्टरों पर भी होगी कार्रवाई, डिप्टी सीएम के सख्त निर्देश

MP Government Action: मध्यप्रदेश में नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने टीकमगढ़ नगरपालिका परिषद के पूर्व सीएमओ सहित 4 कर्मचारियों को निलंबित किया है। इधर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पदभार ग्रहण न करने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने कहा कि नगरीय निकायों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जन-प्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों की अब गंभीरता से जाँच की जा रही है और दोषी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उल्लेखनीय है कि निलंबित कर्मचारियों के संबंध में टीकमगढ़ विधायक यादवेन्द्र सिंह ने शिकायत की थी।

कार्यपालन यंत्री ने की थी मामले की जांच

नगरीय प्रशासन संचालनालय द्वारा कार्यपालन यंत्री सागर को विधायक की शिकायत की जांच के निर्देश दिये गये थे। प्राप्त जांच प्रतिवेदन में 4 कर्मचारियों को दोषी पाया गया। दोषी कर्मचारियों द्वारा अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता पाई गई।

MP Government Action: एमपी में बड़ी कार्रवाई: सीएमओ सहित 4 नप कर्मचारी सस्पेंड; डॉक्टरों पर भी होगी कार्रवाई, डिप्टी सीएम के सख्त निर्देश

इन पर गिराई गई निलंबन की गाज

निलंबित कर्मचारियों में टीकमगढ़ नगरपालिका परिषद के तत्कालीन उपयंत्री विजय सोनी और बीके चतुर्वेदी, तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी गीता मांझी तथा सहायक ग्रेड-3 सूर्या नायक दोषी पाये गये।

निलंबन अवधि में यह रहेगा मुख्यालय

निलंबन अवधि में गीता मांझी का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल निर्धारित किया गया। अन्य कर्मचारी विजय सोनी, बी.के. चतुर्वेदी और सूर्या नायक का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर निर्धारित किया गया है।

समय पर मिले स्वास्थ्य सुविधाएं

इधर दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि जिला अस्पताल सहित प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ नियमित रूप से उपस्थित रहें। आम जनता को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समय पर मिले। टेलीमेडिसिन सुविधा का भी विकल्प के तौर पर व्यापक और बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाएं।

MP Government Action: एमपी में बड़ी कार्रवाई: सीएमओ सहित 4 नप कर्मचारी सस्पेंड; डॉक्टरों पर भी होगी कार्रवाई, डिप्टी सीएम के सख्त निर्देश

पन्ना में की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने पन्ना प्रवास के दौरान कलेक्टर कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि संचालनालय स्तर से नियुक्त बांड चिकित्सकों को अनिवार्य रूप से पदभार ग्रहण करने के संबंध में निर्देशित किया जाएं। इसके बावजूद भी अनुपस्थित रहने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।

स्वीकृत-रिक्त पदों की ली जानकारी

उन्होंने विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों से स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वीकृत और रिक्त पदों के संबंध में जानकारी ली। सार्थक एप के जरिए उपस्थिति दर्ज कराई जाएं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आशा कार्यकर्ता और एएनएम से स्वास्थ्य योजनाओं का घर-घर संपर्क कर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। हितग्राहीमूलक योजनाओं की राशि का भी समय पर भुगतान हो।

मैदानी कर्मचारियों की करें मॉनिटरिंग

समस्त बीएमओ भ्रमण कर मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियों के कार्यों की मॉनिटरिंग कर संसाधनों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करें। इसके अलावा बीपी, शुगर और फैटी लीवर का शत प्रतिशत परीक्षण हो। मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए भी सार्थक प्रयास किया जाए।

सभी गर्भवती माताओं का हो पंजीयन

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सभी गर्भवती माताओं का शत प्रतिशत पंजीयन एवं सभी आवश्यक जांच भी समय पर सुनिश्चित हो जिससे हाई रिस्क प्रेगनेंसी की समस्या से भी निजात मिलेगी। बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं विधायक पवई प्रहलाद लोधी सहित जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा, नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव और अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला चिकित्सालय पन्ना का किया भ्रमण

उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय पन्ना का भम्रण किया और मरीजों को प्रदत्त सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर जिला अस्पताल में मरीज और परिजनों को सभी सेवाएं समुचित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मूलभूत सुविधाओं और प्रबंध का अवलोकन भी किया।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment