MP Election 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह, पांच बजे तक हो चुकी 74.05 प्रतिशत वोटिंग

MP Election 2023: There is a lot of enthusiasm among the voters regarding the assembly elections, 74.05 percent voting was done till 5 pm.

MP Election 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह, पांच बजे तक हो चुकी 74.05 प्रतिशत वोटिंग
MP Election 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह, पांच बजे तक हो चुकी 74.05 प्रतिशत वोटिंग

MP Election 2023 : बैतूल। शुक्रवार सुबह से पूरे मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान चल रहा है। चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लग गई थी। युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। हालांकि कुछ जगह अपनी मांगें पूरी नहीं होने से मतदाताओं की ओर से मतदान का बहिष्कार किए जाने जैसी स्थिति भी बनी। बैतूल जिले में भी 5 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। यहां शाम 5 बजे तक 74.05 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

बैतूल जिले की बैतूल, भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी, मुलताई और आमला सीट के लिए भी आज मतदान हुआ। जिले में 1581 मतदान केंद्र बनाए गए थे। कुल पोलिंग बूथों से 103 पिंक बूथ बनाए गए थे। इनमें सिर्फ महिला अधिकारी एवं महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता पहुंचने लगे थे। कई मतदान केंद्रों पर तो सुबह से ही लंबी कतार लग गई थी। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखा गया वहीं मतदान करने में बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं रहे।

जिले में कहां कितना हुआ मतदान

मतदाताओं के इसी उत्साह के चलते जिले भर में अच्छा मतदान हुआ है। शाम 5 बजे तक की स्थिति में जिले की मुलताई विधानसभा क्षेत्र में 78.45 प्रतिशत, आमला में 73.27 प्रतिशत, बैतूल में 76.44 प्रतिशत, भैंसदेही में 73 प्रतिशत और घोड़ाडोंगरी में 69.11 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान शाम 6 बजे तक होगा और 5 बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर कतार लगी थी। ऐसे में मतदान का प्रतिशत और बढ़ना तय है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके देखें पूरे प्रदेश की स्थिति…

https://ceomadhyapradesh.nic.in/Election2023/Mat/Estimate%20Per%205%20PM.pdf

MP Election 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह, पांच बजे तक हो चुकी 74.05 प्रतिशत वोटिंग
MP Election 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह, पांच बजे तक हो चुकी 74.05 प्रतिशत वोटिंग

लगातार भ्रमण करते रहे अधिकारी

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते कई भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, एसपी सिद्धार्थ चौधरी समेत सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। जिससे किसी भी मतदाता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। मतदान केंद्रों पर सेल्फी पाइंट भी बनाए गए थे। यहां मतदान के बाद मतदाता सेल्फी लेते और फिर सोशल मीडिया पर वायरल करते नजर आए।

यहां दोपहर 3 बजे तक नहीं हुआ मतदान

बैतूल जिले के एक गांव में सभी ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। यहां दोपहर 3 बजे तक एक भी ग्रामीण ने वोट नहीं डाला था। जिले की भैंसदेही विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम मंडवाकोल में लगभग 500 मतदाता है। यहां सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक किसी मतदाता ने बूथ पर जाकर मतदान नहीं किया था।

MP Election 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह, पांच बजे तक हो चुकी 74.05 प्रतिशत वोटिंग
MP Election 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह, पांच बजे तक हो चुकी 74.05 प्रतिशत वोटिंग

यहां के ग्रामीणों का कहना था कि गांव में पानी, सड़क, पुलिया से लेकर कई समस्याएं हैं। बारिश के दिनों में गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है। स्कूल जाने के लिए बच्चों को बहुत परेशानी होती है। पुल पार करते समय दो बच्चे बह चुके हैं। उन्होंने चुनाव के पहले ही अफसरों के पास जाकर शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं होने के चलते ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।

दोपहर 3 बजे तक यहां के एक भी ग्रामीण ने मतदान नहीं किया था। हालांकि बताते हैं कि इसकी जानकारी लगने पर भाजपा के कुछ नेता गांव पहुंचे थे। वे उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, ग्रामीण माने या नहीं और मतदान किया या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। भीमपुर ब्लॉक के कुछ गांवों के ग्रामीणों द्वारा भी मतदान नहीं किए जाने की खबर है।

MP Election 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह, पांच बजे तक हो चुकी 74.05 प्रतिशत वोटिंग
MP Election 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह, पांच बजे तक हो चुकी 74.05 प्रतिशत वोटिंग

कोई और ही डाल कर चला गया वोट

जिले के एक मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान किए जाने का मामला भी सामने आया है। यह मामला घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र का है। वृद्ध मतदाता ने इसकी शिकायत की है। ग्राम पिपरी स्थित मतदान केंद्र पर 70 वर्षीय वृद्ध पातल पिता बिरसा अपना वोट डालने पहुंचा था। उसे बताया गया कि उसका वोट डाला जा चुका है। वहीं वृद्ध का कहना था कि उसने अभी अपने मताधिकार का उपयोग किया ही नहीं है। इसलिए उसे उसका वोट डालने दिया जाए। लेकिन, पीठासीन अधिकारी ने उसे यह कहते हुए वोटिंग कराने से इनकार कर दिया कि उसके नाम का सरल क्रमांक 107 पर दिया गया मतदाता क्रमांक का वोट डाला जा चुका है। इस तरह पातल को अपने मताधिकार से वंचित रहना पड़ा।

कई मतदाताओं के सूची से नाम गायब

इधर बैतूल शहर में कई मतदाताओं के मतदाता सूची से नाम ही गायब मिले। कई मतदाता ऐसे थे जिन्होंने पिछले नगर पालिका चुनाव में मतदान किया था, लेकिन आज मतदान केंद्र पर पहुंचे तो नाम ही नहीं था। गणेश वार्ड के दिनेश सोनी और उनकी पत्नी सुमन सोनी का नाम भी मतदाता सूची में नहीं था। उन्होंने एसडीएम से इसकी शिकायत की है।

Related Articles