
▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
कल १७ नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी तारतम्य में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर बैतूल अमनबीर सिंह बैंस ने आज खेड़ी सांवलीगढ़ में ग्राम के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान मतदान केंद्रों पर ग्राम पंचायत को समूची व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत जनपद पंचायत के अधिकारी, सीईओ अपूर्वा सक्सेना सहित राजस्व विभाग के इन्द्रकुमार बोरबन, ग्राम रोजगार सहायक अजय बोकड़े एवं पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस मतदान केंद्रों में सफाई, पीने के पानी और बिजली की व्यवस्था में कमी मिलने पर नाराज हुए और तत्काल व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।
- Read Also : Betul Election News : नहीं है वोटर आईडी तो इन दस्तावेजों के सहारे भी किया जा सकेगा मतदान

मतदान समाप्ति के ४८ घंटे पूर्व बंद की वाइन शॉप और बीयर बार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमनबीर सिंह बैंस द्वारा विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में मतदान समाप्ति के ४८ घंटे पूर्व संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में ड्राई डे घोषित किया गया है।
१५ नवंबर शाम ६ बजे से १७ नवंबर को मतदान समाप्ति तक सभी मदिरालय बंद रहेंगे। आदेश के अनुपालन में जिले की समस्त कंपोजिट देशी -विदेशी मदिरा की दुकान द्घद्य३,७ एवं वाइन शॉप आबकारी दस्ते द्वारा बंद करा दी गई है। इसके साथ ही ३ दिसंबर २०२३ को भी मतगणना के दिन संपूर्ण एक दिवस के लिए बैतूल जिले की समस्त कंपोजिट देशी/विदेशी मदिरा की दुकान एवं वाइन शॉप बंद रहेगी।
- Read Also : BETUL CRIME NEWS : बुधवार रात मकान से जब्त की २१ पेटी अंग्रेजी शराब, १५ घण्टे बाद भी प्रकरण नहीं किया दर्ज
बंद की अवधि में बिकने वाली शराब, अवैध शराब की श्रेणी में होगी। जिसके विक्रय की रोकथाम के लिए आबकारी दल निरंतर निगरानी के लिये गस्त करेगा।