Coconut Hacks: क्या आप भी फेंक देते है नारियल के छिलके? तो जान लीजिए इसके जबरदस्त फायदे
Coconut Hacks, Beauty Hacks, Beauty Tips, Coconut hacks in hindi, Healthy Lifestyle Hacks, Coconut Hacks Kitchen, Kitchen Hacks for Coconut,
Coconut Hacks: घर में नारियल का इस्तेमाल कुकिंग से लेकर पूजा-पाठ के कामों में किया जाता है। इसी दौरान नारियल के छिलके भी निकलते है जिसे कई लोग फेक देते है। तो आप इसे कचरे में फेंकने के बजाय इसका सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको कुछ भी एक्स्ट्रा खर्च करने की जरूरत नहीं है। नारियल यह एक ऐसा फल है जिसका हर एक हिस्सा बहुत काम का होता है। हालांकि ज्यादातर लोग सिर्फ इसके क्रीम, पानी और गुदा का ही उपयोग जानते हैं। लेकिन इसके छिलकों को भी कई तरह से उपयोग किया जा सकता है। तो आइए जानते है नारियल के छिलके का उपयोग आप कहां-कहां कर सकते है।
इस प्रकार करें नारियल के छिलके का उपयोग (Coconut Hacks)
खाना बनाने में करें प्रयोग
चूल्हे पर खाना बनाने या आग से संबंधित कुछ काम के लिए अक्सर लकड़ी का प्रयोग किया जाता है। साथ्ज्ञ ही लकड़ी को पकड़ने में थोड़ा वक्त लेती है। तो बता दें कि लकड़ी की जगह आप नारियल में से खोपरा निकालकर उसका पूरा उपयोग कर सकते है। और वह आग भी जल्दी और आसानी से पकड़ लेता है।
नारियल छिलके से बनाएं खाद (Coconut Hacks)
नारियल के रेशेदार छिलके में पोषक तत्वों को एब्जॉर्ब करने और उन्हें लगातार पौधे तक पहुंचाने की क्षमता होती है। यह सड़ता भी बहुत जल्दी है इसलिए इसका खाद बहुत अच्छा होता है। ऐसे में नारियल को छिलकर आप इसे सीधे गमले या बगीचे में डाल सकते हैं।
दांतों का पीलापन दूर करता है (Coconut Hacks)
दांतों पर अगर पीली परत जम गई है तो इसे नेचुरल तरीके से हटाने के लिए नारियल के छिलके यूज करें। इसके लिए इसे हल्का जलाकर पाउडर बना लें और इससे ब्रश करें। एक-दो बार इस्तेमाल से ही दांत मोतियों की तरह चमकने लगेंगे।
स्क्रबर (Coconut Hacks)
अगर आपके घर पर कुचा नही है तो आप आराम से इसका इस्तेमाल कर सकते है। नारियल के उपर के छिलके को निकालकर उसका गुच्छा बना लें। आप उनका प्रयोग बर्तन को साफ करने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात है कि यह पर्यावरण के लिए भी खराब नहीं है और इससे बदबू भी नहीं आती है।
बाल रंगने के लिए करें यूज (Coconut Hacks)
सफेद बालों को रंगने के लिए भी आप नारियल के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए छिलकों को लोहे की कढ़ाई में जलाकर पका लें। फिर इसे पीसकर इसमें नारियल या सरसो का तेल मिला लें और बाल में ब्रश की मदद से इसे लगा लें।
सजावट के सामान (Coconut Hacks)
अगर आप कलाकार है तो आप अवश्य जानते होंगे कि किस तरह से नारियल का प्रयोग कर सकते है। नारियल को अलग-अलग तरह से काटकर आप उन्हें हैंगिग के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।
बनाएं नेचुरल एयर फ्रेशनर (Coconut Hacks)
सालों से भारतीय घरों में बदबू से छुटकारा पाने के लिए नारियल के छिलकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए नारियल के छिलकों के बीच कपूर के कुछ टुकड़ों को रख कर जला दिया जाता है। इससे बदबू के साथ मच्छर भी खत्म हो जाते हैं।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇