
PM Modi Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर बच्चों के साथ मस्ती करते या उन्हें बढ़ावा देते नजर आते हैं। यह यादगार पल हो जाते हैं। आज इसी कड़ी में पीएम मोदी का सोशल मीडिया पर एक अनोखा अंदाज देखने को मिला है।
इस वीडियो (PM Modi Video) में पीएम मोदी बच्चों को अपने सिर पर सिक्का चिपका कर जादू करते दिखाई दे रहे हैं। लोगों की ओर से इस वीडियो को जमकर लाइक, रिपोस्ट मिल रहे हैं। क्योंकि इस बार प्रधानमंत्री मोदी का अंदाज पहले से काफी अलग रहा। देखें वीडियो (PM Modi Video)…
यहां देखें वीडियो (PM Modi Video)…
बच्चों के साथ बच्चे बन जाते हैं मोदी जी… pic.twitter.com/UUOXT5oouX
— BJP (@BJP4India) November 16, 2023
पीएम मोदी ने दिखाया बच्चों को जादू (PM Modi Video)
दरअसल, प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी ने एक परिवार से मुलाकात की थी। परिवार के दो बच्चे भी पीएम से मिलने पहुंचे थे। पीएम ने उनसे मिलने आए बच्चों के साथ खूब मस्ती की। यहां पीएम मोदी ने बच्चों को खुश करने के लिए उनके साथ खेलना शुरू किया। पीएम ने पहले दोनों बच्चों को कान पकड़ कर हिलाया।
इसके बाद एक सिक्के को सिर पर चिपका कर बच्चों को एक ट्रिक दिखाया जिसे बच्चे जादू समझ रहे थे। इसके बाद पीएम (PM Modi Video) ने बच्चों से भी ये करतब कराया। इस वीडियो को भाजपा ने अपने आधिकारिक X हैंडल से शेयर किया है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇