MP Breaking News: आधे-अधूरे नेशनल हाईवे पर टोल वसूली का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, NHAI से मांगा जवाब

MP Breaking News: मध्यप्रदेश में बैतूल से इटारसी तक बन रहे नेशनल हाईवे के आधे-अधूरे होने पर भी टोल टैक्स वसूली का विरोध होने पर टोल टैक्स में मामूली कमी कर विरोध को शांत करने की कोशिश की गई है। हालांकि इस हाईवे की जो हालत है, उसे देखकर लोगों की मांग है कि टोल वसूली पूरी तरह से बंद की जाएं।

कुछ ऐसा ही विरोध बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे को लेकर भी हो रहा है। इस हाईवे पर ग्राम बरवई खेड़ा में टोल वसूली का विरोध हो रहा है। हाईवे के अधूरे होने के बावजूद टोल वसूली के विरोध का कोई असर नहीं हुआ तो यह मामला अब सीधे हाईकोर्ट पहुंच गया है। अब हाईकोर्ट ने एनएचएआई से जवाब तलब किया है।

सामाजिक कार्यकर्ता ने दायर की याचिका

बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर बरवई खेड़ा में टोल वसूली को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राहुल इनानिया ने अपने अधिवक्ता अमन मालवीय के जरिए इंदौर हाईकोर्ट की डबल बेंच में जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सर्राफ की युगलपीठ ने इस मामले की सुनवाई की।

MP Breaking News: आधे-अधूरे नेशनल हाईवे पर टोल वसूली का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, एनएचएआई से मांगा जवाब

एनएचएआई से मांगा गया जवाब

बेंच ने इस मामले में एनएचएआई के वकील से शपथ पत्र मांगा है। इस शपथ पत्र में एनएचएआई को यह ब्योरा देना होगा कि कितने किलोमीटर सड़क बन चुकी है और कितने किलोमीटर में सड़क बनना बाकी है।

75 फीसदी सड़क बनने का किया दावा

सुनवाई के दौरान एनएचएआई के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि ननासा से पिंडगांव तक 47 किलोमीटर के हिस्से में 75 प्रतिशत सड़क बना दी गई है। दूसरी ओर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि दस्तावेजों में कहानी कुछ और है और जमीनी वास्तविकता कुछ और ही है।

MP Breaking News: आधे-अधूरे नेशनल हाईवे पर टोल वसूली का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, एनएचएआई से मांगा जवाब

याचिका में यह की गई है मांग

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में केरल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि अधूरी सड़क पर टोल वसूली नहीं की जा सकती है। यहां सड़क बनी नहीं है। वहीं जो सड़क बनी है, वह भी कई जगह से उखड़ चुकी है। इसलिए टोल वसूली पर भी स्थगन आदेश जारी किया जाना जनता के हित में है।

विधायक भी कर चुके वसूली का विरोध

गौरतलब है कि बरवई खेड़ा टोल प्लाजा पर टोल वसूली शुरू होने के बाद से ही विरोध हो रहा है। इसके विरोध में धरना प्रदर्शन भी हो चुका है। इसमें भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने स्थानीय लोगों को राहत दिलाई थी। वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायकों ने सरकार को पत्र लिखकर टोल वसूली पर रोक की मांग की थी।

हाईवे पर टोल वसूली का इसलिए विरोध

बताया जाता है कि बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे-47 का बरवई खेड़ा टोल प्लाजा 8 सितंबर से शुरू हुआ है। निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र में इसका विरोध हो रहा है। ननासा-पिंडगांव रोड की कुल लंबाई 46 किलोमीटर से ज्यादा है। इसमें से 36.77 किलोमीटर हिस्से के लिए टोल वसूली की जा रही है।

गौरतलब है कि इस टोल प्लाजा पर कार से एक ओर का 75 रुपये और 24 घंटे में वापसी पर 35 रुपये, इस तरह कुल 110 रुपये टोल लिया जा रहा है। लोग इस टोल वसूली का जमकर विरोध कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment