Moto G64 5G: Motorola ने उड़ाया गर्दा, ऑफर्स के साथ इतनी कम कीमत में मिल रहा दमदार स्‍मार्टफोन

Moto G64 5G: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Motorola ने अपने एक आकर्षक फोन को सस्ता कर दिया है। ब्रांड ने Moto G64 5G को सस्ता किया है। मोटोरोला ने इस फोन को इस साल अप्रैल में ही लॉन्च किया था। इस पर अब आकर्षक ऑफर मिल रहा है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं।

इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 50MP मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इस फोन की नई कीमत और दूसरी डिटेल्स।

Moto G64 5G: Motorola ने उड़ाया गर्दा, ऑफर्स के साथ इतनी कम कीमत में मिल रहा दमदार स्‍मार्टफोन
Credit – Social Media

Moto G64 5G की नई कीमत और ऑफर

मोटोरोला ने इस साल अप्रैल में भारत में Moto G64 5G लॉन्च किया था। स्मार्टफोन को दो वैरिएंट – 8GB+128GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय 8GB वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 12GB वैरिएंट का प्राइस 16,999 रुपये रखा गया था।

अब कंपनी ने Moto G64 5G की कीमत 1,000 रुपये की कटौती की है। इस प्राइस कट के बाद ग्राहक 8GB वैरिएंट को 13,999 रुपये और 12GB वर्जन को 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और आइस लिलैक कलर ऑप्शन में आता है। वहीं इस फोन को चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

Credit – Social Media

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Moto G64 5G में 6.5-inch का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी की मानें तो ये स्क्रीन ऑटोमेटिक रिफ्रेश रेट एडजस्ट कर सकती है। फोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है।

स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। हैंडसेट में 50MP के मेन लेंस और 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Credit – Social Media

सबसे दमदार है फोन की बैटरी (Moto G64 5G)

बैटरी की बात करें तो ये 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसका वजन 192 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.89mm है। ये फोन Android 14 OS out of the box पर काम करता है। लॉन्चिंग के समय मोटो G64 5G के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई थी और अब ऑफर के तहत फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *