Success Story: राजस्थान के सीकर की बेटी पारुल धायल ने कमाल कर दिखाया है। मां और नाना से प्रेरित होकर भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनने में सफलता हासिल की है। केरल में भारतीय नौसेना अकादमी में पासिंग आउट परेड को पारुल ने प्लाटून कमांडर के रूप में लीड किया है।
सब लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन मिलने के बाद पारुल धायल को एयर ट्रेफिक कंट्रोल में एटीसी कैडर नियुक्त किया है। पासिंग आउट परेड में बेटी की कामयाबी पर मां सरोज धायल का उत्साह देखते ही बना। उन्होंने बेटी को सैल्यूट किया तो आंखों से खुशी के आंसू बह निकले।

बचपन से ही इंटेलीटेंज रही है पारुल (Success Story)
बता दें कि पारुल धायल मूल रूप से सीकर जिले की रहने वाली है। वर्तमान में इनका परिवार जयपुर के मानसरोवर में रहता है। मां सरोज धायल राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर केरल में भारतीय नौसेना अकादमी में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में पारुल को अपनी प्लाटून को कमांड करने का भी अवसर मिला।
पारुल की मां पुलिस इंस्पेक्टर सरोज धायल ने बताया कि वह स्कूली दिनों से ही इंटेजिलेंट रही हैं। स्कूल की छुट्टी के बाद भी वह खेलने में ज्यादा वक्त नहीं देती थी। उसे पढने लिखने का शुरू से ही बहुत ज्यादा शौक रहा है। नियमित अध्ययन के चलते पारुल ने 10th और 12th अच्छा स्कोर किया।
- यह भी पढ़ें: Today GK Question : ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता? दम है तो जवाब दो!

पासिंग आउट परेड में शामिल हुई मां, बेटी को किया सेल्यूट
मूल रुप से सीकर जिले की रहने वाली पारुल परिवार के साथ जयपुर के मानसरोवर में रहती है। पढ़ाई में होशियार पारुल धायल का चयन कड़ी मेहनत के दम पर भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन हुआ है। केरल के भारतीय नौ सेना अकादमी में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में पारुल ने अपनी प्लाटून का बतौर प्लाटून कमांडर नेतृत्व किया। सब लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन मिलने के बाद पारुल को एयर ट्रेफिक कंट्रोल में एटीसी कैडर नियुक्त किया है।

बचपन से देखा था आर्मी में जाने का सपना
पारुल धायल के मुताबिक उसने बचपन से ही आर्मी ज्वाइन करने का सपना था। इसकी प्रेरणा उन्हें अपनी मां सरोज धायल से मिली। सरोज धायल वर्तमान में राजस्थान पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित हैं। पारुल के नाना भी फौज से सेवानिवृत्त हैं। फौज में जाने के सपने को पूरा करने के लिए पारुल ने स्कूल और कॉलेज में एनसीसी ज्वॉइन किया। वर्ष 2021 में आरडीसी कैंप में हिस्सा लेकर दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर आयोजित परेड में हिस्सा भी लिया। पारुल ने बी टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई पूरी की है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇