Moong-Urad Kharidi MP: एमपी में 7 जुलाई से होगी मूंग-उड़द की खरीदी, इन केंद्रों पर होगा पंजीयन

Moong-Urad Kharidi MP: मध्यप्रदेश में राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द का उपार्जन किया जाएगा। प्रदेश के 36 मूंग उत्पादक जिलों में 8682 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मूंग और 13 उड़द उत्पादक जिलों में 7400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उड़द उपार्जित की जाएगी।

मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए कृषक 19 जून से 6 जुलाई तक पंजीयन करा सकेंगे। इसके बाद 7 जुलाई से 6 अगस्त तक उपार्जन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए यह जानकारी प्रदान की।

Moong purchased at MSP

बैतूल में पंजीयन के लिए 36 केंद्र (Moong-Urad Kharidi MP)

जिले में विपणन वर्ष 2025-26 ग्रीष्मकालीन फसल मूंग और उड़द के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 19 जून से 5 जुलाई तक किया जाएगा। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पंजीयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा या परेशानी किसानों को न हो। इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए जिले में कुल 36 पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं।

दस्तावेजों की पूर्व में दें जानकारी (Moong-Urad Kharidi MP)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पंजीयन केंद्रों की सतत निगरानी और निरीक्षण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, ताकि सभी व्यवस्थाएं सही और समय पर हो सकें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि पंजीयन केंद्रों पर हर प्रकार की सुविधा सुनिश्चित की जाए, ताकि किसान आसानी से अपना पंजीयन करा सकें। इसके अलावा किसानों को पंजीयन के दौरान किसी भी प्रकार के दस्तावेज या अन्य आवश्यक जानकारी के बारे में पूर्व में सूचना दी जाए, ताकि वे पूरी तैयारी के साथ पंजीयन करवा सकें।

इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (Moong-Urad Kharidi MP)

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित की जाने वाली मूंग एवं उड़द के लिये संबंधित किसानों को पंजीयन के लिये किसान की फसल का नाम, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, आईएफसी कोड सहित भूअधिकार ऋण पुस्तिका की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगी। बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा का होना अनिवार्य है। सिकमी/बटाई काश्तकार को पंजीयन के लिये आवेदन के साथ सिकमी के अनुबंध की स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करना होगी।

भुगतान के लिए मिलेगी प्रिंटेड रसीद (Moong-Urad Kharidi MP)

किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द की उपार्जित मात्रा के भुगतान के लिये कम्प्यूटराईज प्रिंटेड रसीर उपार्जन करने वाली संस्था द्वारा प्रदाय की जायेगी जिसमें किसान का नाम, बैंक खाता क्रमांक तथा भुगतान योग्य राशि का विवरण होगा। इस रसीद पर उपार्जन केन्द्र प्रभारी के हस्ताक्षर भी किये जायेंगे।

इन केंद्रों पर किसान कर सकेंगे पंजीयन (Moong-Urad Kharidi MP)

भारत सरकार के प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत विपणन वर्ष 2025-26 में जिले में कुल 36 पंजीयन केंद्र बनाए गए है। जिनमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति आठनेर, प्राथमिक सहकारी समिति हिडली, विपणन सरकारी समिति मर्यादित आमला, प्राथमिक सहकारी समिति जम्बाड़ा, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित रानीपुर, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित चोपना, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित घोड़ाडोंगरी, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित छुरी रानीपुर, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित सारणी शामिल हैं।

इनके अलावा प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित पाढर, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित चिचोली, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित मलाजपुर, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित चूनाहजूरी, प्राथमिक कृषि प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित प्रभात पट्टन, प्राथमिक कृषि साख प्राथ सहकारी समिति मर्या. धाबला, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बैतूल, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित खेड़ी सांवलीगढ़, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित जामठी, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बैतूल बाजार, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित सोहागपुर पर भी पंजीयन होंगे।

प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बोरगांव जीन, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित खंडारा, पॉपुलर विपणन सहकारी समिति मर्यादित बैतूल, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित सेहरा, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित भीमपुर, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित चिल्लौर, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित चांदू, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित दामजीपुरा, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित रतनपुर, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित भैंसदेही, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुलताई, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित भौंरा, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित शाहपुर, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित केसिया, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बीजादेही केंद्र पर भी पंजीयन होगा। (Moong-Urad Kharidi MP)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment