Hemant khandelwal jansampark news : मेडीकल कॉलेज खुलने से बैतूल में ही मिलेगी अच्छे इलाज की सुविधा: हेमंत खण्डेलवाल

Hemant khandelwal jansampark news : मेडीकल कॉलेज खुलने से बैतूल में ही मिलेगी अच्छे इलाज की सुविधा: हेमंत खण्डेलवाल
Hemant khandelwal jansampark news : मेडीकल कॉलेज खुलने से बैतूल में ही मिलेगी अच्छे इलाज की सुविधा: हेमंत खण्डेलवाल

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो सभी योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा, जनंसपर्क के दौरान ग्रामीणो ने आत्मीयता से स्वागत कर हेमंत को दिया आशीर्वाद

Hemant khandelwal jansampark news : बैतूल। विधानसभा क्षेत्र बैतूल के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने 10 नवम्बर को लगभग दर्जन भर ग्रामों में तूफानी जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी का आरती उतारकर, तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा कर, आतिशबाजी और ढोल ढमाकों से आत्मीय स्वागत कर आशीर्वाद दिया। भाजपा प्रत्याशी के स्वागत में ग्रामीणों महिलाओं ने कमल के फूल वाली रंगोली भी उकेरी थी।

कोसमी, टेमनी, पांगरा, भयावाड़ी, डोक्या, पाढर खुर्द, कोदारोटी, डूडाबोरगांव, मंडई बुजुर्ग, कुम्हारिया, माथनी एवं मंडई खुर्द ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीणों को बताया कि उन्होंने अपने विधायकीय कार्यकाल में बैतूल में 600 बेड का सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण करवाया था। जिससे जिलेवासियों को चिकित्सा सुविधा मिल रही है।

उनके द्वारा किए गए अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। मेडिकल कॉलेज खुलने से बैतूल में ही इलाज की अच्छी सुविधा मिलेगी। इलाज के लिए लोगों को नागपुर-भोपाल सहित अन्य महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा। जिससे इलाज पर खर्च होने वाली राशि की बचत होगी।

Hemant khandelwal jansampark news

रेलवे अंडरब्रिज से आवाजाही हुई सुगम

श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीणों को बताया कि कोसमी रेल्वे गेट के कारण लगभग 25 ग्रामों के निवासियों को आवागमन में असुविधा होती थी। गेट बंद होने से आवागमन अवरूद्ध हो जाता था। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से वहां रेल्वे अंडरब्रिज की मांग की जा रही थी। उन्होंने रेल्वे अंडरब्रिज स्वीकृत करवाने के लिए बहुत प्रयास किए। परिणाम स्वरूप रेल्वे अंडरब्रिज का निर्माण होने से 25 ग्रामों में आवागमन सुगम हो गया है।

Hemant khandelwal jansampark news :

श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारो द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी तो प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलता रहेगा। श्री खण्डेलवाल ने मतदाताओं से अपील की कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास और जन-जन की तरक्की के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए मुझे आशीर्वाद दें। विकास और आमजन की समस्याओं के निराकरण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

काम करने वाले को बनाए विधायक

जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीणों को बताया कि जब वे विधायक थे तब तो आप लोगों के बीच हमेशा ही आते रहते थे। आप लोगों के एक फोन पर ही मैं समस्या का निराकरण कर देता था। जब मैं विधायक नहीं था तब भी मेरे पास जो भी समस्या लेकर आते थे, उनकी समस्याओं का निराकरण करता था। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि वर्तमान विधायक ने उनके कार्यकाल में क्या विकास करवाया और वे कितनी बार आपके गांव आए?

डोक्या ग्राम के ग्रामीणों सतीष डोंगरे, बलराम डोंगरे, रामदास कवडे, सुभाष पाल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान विधायक ने न तो कोई काम करवाए और न ही वे गांव में आते थे। ग्रामीणों का कहना था कि हेमंत भैया जब विधायक थे तो उन्होंने गांव-गांव में पक्की सड़कें बनवाई। ट्रांसफार्मर लगवाए, पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था के साथ ही अन्य विकास कार्य भी करवाए।

Hemant khandelwal jansampark news :

भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने ग्रामीणों से अपील की कि गांव की तरक्की और ग्रामीणों की खुशहाली के लिए काम करने वाला, गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने वाला विधायक चुने। ऐसा विधायक न चुने जो सिर्फ एक दिन वोट मांगने के लिए आता है। ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि हेमंत भैया ने अच्छा काम किया है। इसलिए हम सभी का आशीर्वाद उन्हीं के साथ रहेगा।

जनसंपर्क में ये थे मौजूद

बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा 10 नवम्बर को दर्जनभर ग्रामों में किए गए जनसंपर्क के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, वरिष्ठ भाजपा नेता राजसिंह पिंटू परिहार, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नितिन बारस्कर, मंडल उपाध्यक्ष जुबेर पटेल, मंडल उपाध्यक्ष योगेश पांडे, मुन्ना मानकर, प्रताप यादव, रामेश्वर देशमुख, शक्ति केन्द्र संयोजक मनोज वर्मा, ऋषिकेश लोखण्डे, राज वाघमारे, अमन पांडे, ललित दाबडे, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनीता बारस्कर, राजकुमार यादव, उत्तम उइके, वैभव दाते, निखिल खोबरे, नितेश दरवाई, राजेश वाघमारे, आकाश कापसे, अलकेश चावडे, मायाराम यादव, शंकर आहाके, राजू यादव, ओमप्रकाश पारधे, दीना खडके, रामदयाल पारधे सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News