Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
यार शराब पीने वाले को
शराबी नहीं बोला जाना चाहिए
उसका नया नाम
Alcohol consuming person
शॉर्टकट में ACP साहब बोल सकते हो…
तेरी बीवी तो बहुत बोलती थी
अब इतनी शांत कैसे रहने लगी
दोस्त : मैंने दिमाग से काम किया
उसे गुटखा खाना सिखा दिया
शादी के बाद लड़की
तुमने तो कहा था कि
मेरा करोड़ों का व्यापार है
लड़का: बहेरी
करोड़ों का नहीं, पकोड़ों का
चल बेसन घोल…
लड़का अपनी खूबसूरत मंगेतर को
गौर से देख रहा था
मंगेतर इतराते हुए
क्या हुआ ऐसे क्यों देख रहे हो
लड़का बोला: अगर तुम
मेरी मम्मी होती तो मैं
कितना खूबसूरत होता
बेचारा अस्पताल में…
बेटा बोला: मम्मी मुझे आज बहुत
कमजोरी लग रही है.
मम्मी: क्यों क्या हुआ
मोबाइल खराब हो गया क्या
क्योंकि मोबाइल में ही तो
सारे विटामिन होते हैं
जब तक हाथ में रहता है
तब तक सब स्वस्थ रहते…
Read Also : Very Funny Jokes : एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है …..?? बच्चे ने जवाब दिया : स्कूल वो जगह है….
Read Also : Very Funny Jokes : नई कार खरीदी और कार के पीछे लिखवाया “सावन को आने दो” पीछे से एक ट्रक…
Read Also : Very Funny Jokes : सोनू दवाई की दुकान पर गया और केमिस्ट से बोला – भैया मेरी मदद करोगे केमिस्ट…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com