Betul Crime News : सर्राफा व्यवसायी का अपहरण, मांगी 10 लाख फिरौती

Betul Crime News : सर्राफा व्यवसायी का अपहरण, मांगी 10 लाख फिरौती

पुलिस ने छह घंटे में कराया आरोपियों से व्यापारी को मुक्त, चार आरोपियों को दबोचा

Betul Crime News : मध्यप्रदेश के बैतूल में कार से आए बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसायी का अपहरण कर लिया। वे व्यवसायी के परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 6 घंटे में ही व्यवसायी को अपहरणकर्ताओं के कब्जे से मुक्त करा लिया।

एसपी बैतूल निश्चल एन झारिया ने पत्रकारों को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 22 अक्टूबर 2024 को रात्रि करीब 9 बजे फरियादिया रोशनी सोनी पति कृष्णा सोनी, उम्र 20 वर्ष, निवासी रामनगर, बैतूल ने थाना बैतूल गंज में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति, कृष्णा सोनी, रामनगर में श्री देवी ज्वेलर्स नाम से सोना-चांदी की दुकान चलाते हैं।

उनका चार अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है। चारों आरोपी एक सफेद रंग की कार में दुकान पर आए थे और सोना गिरवी रखने के बहाने से जबरन कृष्णा सोनी को कार में बिठाकर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने कृष्णा सोनी के मोबाइल से 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी।

Betul Crime News : सर्राफा व्यवसायी का अपहरण, मांगी 10 लाख फिरौती

आरोपियों को किए 65 हजार ट्रांसफर

इस पर फरियादिया द्वारा तुरंत अपने पास के दुकान के फोन से 15,000 रुपये और रिश्तेदार के मोबाइल से 50,000 रुपये फोन पे के माध्यम से अपहरणकर्ताओं के खाते में ट्रांसफर किए। लेकिन, उसके बावजूद भी उसके पति को नहीं छोड़ा गया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना गंज में अपराध क्रमांक 379/24 धारा 140(3), 308(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस ने गठित की विशेष टीम

इस गंभीर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, और एसडीओपी सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में तुरंत एक विशेष टीम गठित की गई।

यहाँ देखें व्यवसायी के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज..⇓

नागपुर से गिरफ्तार किए आरोपी

इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल की सहायता से तत्परता दिखाते हुए अपहृत व्यापारी कृष्णा सोनी को नागपुर, महाराष्ट्र से सकुशल रेस्क्यू किया और चारों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की आई-20 कार, 4 मोबाइल फोन और फिरौती के 65,000 रुपये बैंक खाते को फ्रीज कर जप्त किए गए।

पूछताछ में हुआ यह खुलासा

आरोपी मंजेद खान और पीड़ित कृष्णा सोनी पूर्व में चंद्रपुर, महाराष्ट्र में सोना-चांदी के जेवर बनाने का काम करते थे। ये पूर्व से एक दूसरे को जानते थे तथा आरोपियों को ये पता था कि कृष्णा बैतूल में व्यवसाय कर रहा है। मंजेद खान ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कृष्णा सोनी का अपहरण किया व आरोपियों ने पीड़ित की पत्नी से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में मंजेद पिता रियाजुद्दीन खान उम्र 26 वर्ष, जमीर पिता जबीरुल्लाह बेग उम्र 30 वर्ष, वरुण पिता पुरुषोत्तम बेट्टी उम्र 20 वर्ष और प्रतीक पिता श्रीनिवास नलल्ला, उम्र 26 वर्ष (सभी निवासी सिस्टर कॉलोनी, थाना रामनगर, जिला चंद्रपुर, महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया है।

व्यवसायी को मुक्त कराने में विशेष भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक इरफान कुरैशी, प्रधान आरक्षक आशीष चौहान, अतुल शर्मा, आरक्षक अनिरुद्ध, सुरजीत जाट, और सायबर सेल के आरक्षक बलराम राजपूत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment