बैतूल अपडेट

hemant khandelwal betul : पूर्व सरपंच बोलीं- मीठे स्वभाव का है हेमंत भैया, सबकी सुनता है; गन्ना बाड़ी के बीच से ग्रामीणों से मिलने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी

betul election news : Former Sarpanch said- Hemant bhaiya has a sweet nature, he listens to everyone; BJP candidate arrived to meet the villagers from the middle of the sugarcane field.

hemant khandelwal betul : पूर्व सरपंच बोलीं- मीठे स्वभाव का है हेमंत भैया, सबकी सुनता है; गन्ना बाड़ी के बीच से ग्रामीणों से मिलने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी
hemant khandelwal betul : पूर्व सरपंच बोलीं- मीठे स्वभाव का है हेमंत भैया, सबकी सुनता है; गन्ना बाड़ी के बीच से ग्रामीणों से मिलने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी

hemant khandelwal betul : बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल की विकास की सोच, गांव शहर में करवाए गए विकास कार्यों, आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किए गए कार्यों और उनकी मधुरता, सहृदयता, सहजता, सरलता और आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने की कार्यप्रणाली से राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में उनकी अलग पहचान बन गई है। श्री खण्डेलवाल द्वारा किए जा रहे जनसंपर्क के दौरान वर्तमान और पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा स्वप्रेरणा से जनसंपर्क में शामिल होकर मतदाताओं को उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया जा रहा है।

हिवरखेड़ी ग्राम में जनसंपर्क के दौरान वहां की पूर्व सरपंच सुमन राठौर ने ग्रामवासियों को भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा किए गए विकास कार्यों से अवगत तो कराया ही, साथ ही उनके आचार-विचार और व्यवहार की वे तारिफ करती नजर आईं। जनसंपर्क के दौरान ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी की पूर्व सरपंच सुमन राठौर ने मतदाताओं को बताया कि हेमंत भैया ने हमारे गांवों में खूब काम करवाए हंै।

उन्होंने गांव, मजरे, टोले, ढानों की गलियों में पक्की सड़कें बनवाई। पेयजल के लिए टंकी बनवाई पाइप लाइन बिछवाई जिससे घर-घर में भरपूर पानी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हेमंत भैया के प्रयासों से बने बड़े छोटे जलाशयों से सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल रहा है। उन्होंने मतदाताओं से क्षेत्र के चहुंमुखी विकास और जन-जन की तरक्की के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने की अपील की। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

hemant khandelwal betul : पूर्व सरपंच बोलीं- मीठे स्वभाव का है हेमंत भैया, सबकी सुनता है; गन्ना बाड़ी के बीच से ग्रामीणों से मिलने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी
hemant khandelwal betul : पूर्व सरपंच बोलीं- मीठे स्वभाव का है हेमंत भैया, सबकी सुनता है; गन्ना बाड़ी के बीच से ग्रामीणों से मिलने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी

आश्वासन नहीं देते, बल्कि समस्या का करते हैं निराकरण (hemant khandelwal betul)

पूर्व सरपंच सुमन राठौर के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने भाजपा का झंडा लेकर लगभग ढाई घंटे तक भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के साथ हिवरखेड़ी ग्राम में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान पूर्व सरपंच सुमन राठौर ने ग्रामीणों को बताया कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल अच्छा काम कर रहे हंै। जनता की सुनते हैं, सबसे मिलते हैं। वे अमीर-गरीब में भेदभाव नहीं करते हंै।
पूर्व सरपंच सुमन के मुताबिक हेमंत भैया मीठे स्वभाव के हैं। कभी भी किसी से ना तो ऊंची आवाज में बोलते हैं और ना ही नाराज होते हंै। पूर्व सरपंच ने बताया कि जब भी वे ग्रामीणों के साथ विकास कार्यों को लेकर हेमंत भैया से मिलती थी तो वे तुरंत अधिकारियों को फोन लगाकर विकास कार्य स्वीकृत करने के निर्देश देते थे। जब भी कोई उनके पास अपनी समस्याएं लेकर जाता है तो वे नेताओं के जैसे आश्वासन नहीं देते बल्कि समस्या का निराकरण करवाते हैं।

उनके ऐसे स्वभाव और विकास की सोच के कारण वे सभी उनसे प्रभावित हैं। क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद देकर विधायक बनाने की अपील डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से की। जनसंपर्क के दौरान पूर्व सरपंच के साथ भग्गो आहाके, अनुराधा उइके, कमला उइके, लत्तो उइके, अनिता बारस्कर, मिंतो उइके, रामकली, कांता उइके, बसंती धुर्वे, रूखमा, फुलमा धुर्वे, सावित्री नागले, कलिया मर्सकोले, शिवकली बिसोने सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।

hemant khandelwal betul : पूर्व सरपंच बोलीं- मीठे स्वभाव का है हेमंत भैया, सबकी सुनता है; गन्ना बाड़ी के बीच से ग्रामीणों से मिलने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी
hemant khandelwal betul : पूर्व सरपंच बोलीं- मीठे स्वभाव का है हेमंत भैया, सबकी सुनता है; गन्ना बाड़ी के बीच से ग्रामीणों से मिलने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी

गन्नाबाड़ी के बीच से आदिवासियों से मिलने पहुंचे हेमंत भैया (hemant khandelwal betul)

बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल जनसंपर्क के दौरान शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर जनसंपर्क करने के साथ ही गांवों के मजरे, टोलों, ढानों में जाकर भी ग्रामीणों से रूबरू होकर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी देकर आशीर्वाद मांग रहे हैं।

7 नवम्बर को हिवरखेड़़ी ग्राम में जनसंपर्क के दौरान ग्राम से लगभग एक किलोमीटर दूर आदिवासी कॉलोनी में निवासरत लोगों से मिलने के लिए भाजपा प्रत्याशी गन्ना बाड़ी के बीच से होते हुए वहां पहुंचे। इस दौरान गन्ना बाड़ी के सार/डांड में जगह-जगह पानी और कीचड़ होने से चलने में हो रही परेशानी को देखकर कार्यकर्ताओं ने दूसरे रास्ते से चलने का आग्रह किया। लेकिन श्री खण्डेलवाल गन्ना बाड़ी से होते हुए ही आदिवासी कॉलोनी पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल के आदिवासी कॉलोनी पहुंचने पर वहां निवासरत ग्रामीण खासे अभिभूत हुए। आदिवासी महिलाओं ने भाजपा का झंडा लेकर पम्परागत नृत्य कर आत्मीयता से भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल का स्वागत किया।

आदिवासी कॉलोनी में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह तिलक लगाकर, आरती उतारकर भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया। वहां निवासरत आदिवासियों का कहना था कि कोई भी नेता हमारी सुध लेने नहीं आता है। हेमंत भैया को अपने बीच देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। ग्रामीणों का कहना था कि हेमंत खण्डेलवाल के प्रयासों से यहां सभी सुविधाएं मिल रही हैं। आदिवासी कॉलोनी के दम्मन इवने ने बताया कि हमारी बस्ती में पक्की सीमेंट सड़क, पेयजल, बिजली सहित अन्य सुविधाएं हेमंत खण्डेलवाल ने करवाई है।

भाजपा प्रत्याशी के आदिवासी कॉलोनी में आने पर खुशी जाहिर करते हुए दम्मन ने बताया कि हेमंत भैया सबका सुख-दुख का साथी है, सबका काम करता है। इसलिए हम सब का आशीर्वाद उनके साथ है। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने आदिवासी कॉलोनी निवासियों को आश्वस्त किया कि आपका आशीर्वाद मिलने पर शेष बचे हुए विकास कार्य करवाएंगे। साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि सभी को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

महिला नेत्रियों ने गणेश वार्ड में किया सघन जनसंपर्क, नपा अध्यक्ष ने वार्डवासियों को बताई उपलब्धियां (hemant khandelwal betul)

hemant khandelwal betul : पूर्व सरपंच बोलीं- मीठे स्वभाव का है हेमंत भैया, सबकी सुनता है; गन्ना बाड़ी के बीच से ग्रामीणों से मिलने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी
hemant khandelwal betul : पूर्व सरपंच बोलीं- मीठे स्वभाव का है हेमंत भैया, सबकी सुनता है; गन्ना बाड़ी के बीच से ग्रामीणों से मिलने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी

वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ भाजपा नेत्रियों ने भी प्रचार की कमान संभाल ली है। बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर के नेतृत्व में भाजपा नेताओं और भाजपा नेत्रियों द्वारा बैतूल नगर के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। आज महिला नेत्रियों ने बैतूल नगर के गणेश वार्ड में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वार्डवासियों को भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर मतदाताओं से नगर के चहुंमुखी विकास और नगर वासियों की खुशहाली के लिए भाजपा को वोट देकर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान बैतूल नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उन्हें बताया कि केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। इसलिए विकास और तरक्की के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा की सरकार बनाने हम सबके अपने हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दें। नगर के चहुमुखी विकास, सौंदर्यीकरण, आमजन की खुशहाली में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

hemant khandelwal betul : पूर्व सरपंच बोलीं- मीठे स्वभाव का है हेमंत भैया, सबकी सुनता है; गन्ना बाड़ी के बीच से ग्रामीणों से मिलने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी
hemant khandelwal betul : पूर्व सरपंच बोलीं- मीठे स्वभाव का है हेमंत भैया, सबकी सुनता है; गन्ना बाड़ी के बीच से ग्रामीणों से मिलने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी

श्रीमती ऋतु हेमंत खण्डेलवाल ने मतदाताओं को बताया कि सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ के क्षेत्र में भाजपा सरकार ने खूब काम किया है। अब युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और जिले को समृद्धशाली बनाने के लिए बैतूल में बड़े उद्योगों की स्थापना करवाई जाएगी। यह तभी संभव होगा जब मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट देकर बैतूल विधानसभा क्षेत्र के हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दें। (hemant khandelwal betul)

जनसंपर्क के दौरान पूर्व सांसद सुभाष आहुजा, पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, श्रीमती ऋतु हेमंत खण्डेलवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, दीपू सलूजा, प्रशांत मांडवीकर, श्याम टेकपुरे, शरद मालवीय, शिव भोले, विवेक शर्मा, सतपाल मगरदे, नीलू भार्गव, कमल साहनी, गोलू जसूजा, स्वीटी अग्रवाल, नमिता बिहारे, अनिता वर्मा, प्रीति सूर्यवंशी, पारूल जैन, संध्या राजपूत, संगीता राजपूत, मेहर थारवानी, जान्हवी मोटवानी, विजेता आहूजा, उमा हिरानी, दिया जसूजा, पूजा जसूजा, स्वाति सलूजा, नीलम वागद्रे, सरिता रघुवंशी, मीना बोरबन, कल्पना तरोडकर सहित भाजपा नेता, भाजपा नेत्रियां और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button