Medical College Bharti: मध्यप्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों– सतना, सिवनी, नीमच, मंदसौर, श्योपुर और सिंगरौली में कुल 470 पदों पर भर्ती निकली है। ये पद प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं। पोस्ट वाइज सीटें इस प्रकार हैं:
- असिस्टेंट प्रोफेसर: 201 पद (UR – 25, EWS – 23, SC – 39, ST – 57, OBC – 57)
- एसोसिएट प्रोफेसर: 179 पद (UR – 109, SC – 39, ST – 31)
- प्रोफेसर: 90 पद (UR – 55, SC – 18, ST – 17)
योग्यता और उम्र सीमा Medical College Bharti
हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है:
- असिस्टेंट प्रोफेसर: MD/MS/DNB + 1 साल सीनियर रेजिडेंट का अनुभव
- एसोसिएट प्रोफेसर: MD/MS/DNB + 5 साल असिस्टेंट प्रोफेसर का अनुभव
- प्रोफेसर: MD/MS/DNB + 8 साल एसोसिएट प्रोफेसर का अनुभव
उम्र सीमा: 21 से 50 साल (आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी)

सैलरी और फीस Medical College Bharti
सातवें वेतनमान के अनुसार सैलरी मिलेगी:
- असिस्टेंट प्रोफेसर: ₹68,900 – ₹2,05,000 (लेवल 11)
- एसोसिएट प्रोफेसर: ₹1,31,000 – ₹2,17,000 (लेवल 13)
- प्रोफेसर: ₹1,44,000 – ₹2,18,000 (लेवल 14)
फॉर्म फीस:
- सामान्य वर्ग: ₹2500
- SC/ST/OBC/PWD: ₹1500
पेमेंट ऑनलाइन मोड से होगी (UPI, नेट बैंकिंग, NEFT आदि)

आवेदन कैसे करें Medical College Bharti
- आधिकारिक वेबसाइट mpmedicaleducation.com पर जाएं
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें
- एप्लिकेशन फॉर्म भरें – व्यक्तिगत जानकारी, एजुकेशन और अनुभव जोड़ें
- जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
- फीस भरकर फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट निकालें Medical College Bharti
- यह भी पढ़िए :- Investment tips: इन्वेस्टमेंट में ये 4 सावधानियां चंद दिनों में करेगी पैसा दोगुना, समझें धीमी चाल में तगड़ी कमाई का गणित
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com