Investment tips: इन्वेस्टमेंट में ये 4 सावधानियां चंद दिनों में करेगी पैसा दोगुना, समझें धीमी चाल में तगड़ी कमाई का गणित

Investment tips: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के सीनियर फंड मैनेजर एहाब दलवई के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार में कुछ सेक्टर्स में गिरावट ज़रूर आई है, लेकिन फिर भी वैल्यूएशन (कीमत) अब भी ऐतिहासिक औसत से ऊपर है। मतलब ये कि स्टॉक्स थोड़े महंगे चल रहे हैं। कंपनियों के तिमाही नतीजे मिले-जुले रहे हैं, लेकिन आगे चलकर वही कंपनियाँ अच्छा करेंगी जिनकी क्वालिटी और बैलेंस शीट मजबूत है।

दुनिया की टेंशन थोड़ी कम, पर खतरा बाकी Investment tips

वैश्विक स्तर पर अमेरिकी मंदी का डर कम हुआ है और अमेरिका-चीन ट्रेड डील से बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट आया है। लेकिन ट्रेड से जुड़ी अनिश्चितता अब भी बनी हुई है। दलवई कहते हैं कि अब स्टॉक्स में तेजी सिर्फ सेंटिमेंट से नहीं, बल्कि कंपनियों की कमाई (earnings) पर निर्भर करेगी। इंडिया में कॉर्पोरेट प्रॉफिट का जीडीपी से अनुपात अब तक के सबसे ऊँचे स्तर पर है।

हाई ग्रोथ नहीं, अब नॉर्मल कमाई का दौर (Investment tips)

अब हम उस दौर में जा रहे हैं जहाँ कंपनियों की कमाई पहले जैसी तेज़ नहीं, बल्कि सामान्य रहेगी। मतलब ये कि अगर आप जल्दी और जबरदस्त रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाएँ। स्मार्ट इन्वेस्टमेंट से ही फायदा होगा। (Investment tips)

मल्टी-ऐसेट अप्रोच ही सही रास्ता (Investment tips)

अगर आपके पास ₹10 लाख हैं तो दलवई की सलाह है कि एक ही जगह पैसा लगाने से बेहतर है मल्टी-ऐसेट अप्रोच अपनाएँ। यानि, इक्विटी, डेट और कमोडिटी में थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाएँ। इक्विटी में भी सिर्फ बड़ी कंपनियों में ही नहीं, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों को भी देखें — बस ध्यान रहे कि क्वालिटी और बैलेंस शीट मजबूत हो। (Investment tips)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com


उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment