दोस्तों आज के समय में हर किसी का कार लेने का सपना होता है अगर आप भी एक शानदार कम बजट वाली कार की तलाश में है तो आज हम आपको ऐसी शानदार कार के बारे में बताने वाले है। हम जिस कार कार की बात कर रहे है उस कार का नाम Maruti WagnoR है। इसमें आपको कम कीमत में पॉवरफुल इंजन के साथ में गजब के फीचर्स देखने मिल जाते है। तो चलिए जानते है इस कार के बारे में
नई Maruti WagnoR कार फीचर्स है सुपर
कंपनी ने नई Maruti WagnoR को नए शानदार फीचर्स के साथ में पेश किया है। इस कार में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, 7 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, फोर स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल फ्रंट एयरबैग्स जैसे कई शानदार फीचर्स दिए हैं।
नई Maruti WagnoR कार का इंजन भी है शक्तिशाली
नई Maruti WagnoR के इंजन की जानकारी आपको दे तो इस कार में आपको दो इंजन ऑप्शन देखने मिल जाते है। इस कार में 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ में पेश किया गया है। इस इंजन के साथ में इस कार की पॉवर और परफॉर्मेंस बहुत ही कमाल की है। यह पेट्रोल इंजन 25 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज देने में भी सफल है।
नई Maruti WagnoR कार की कीमत
नई Maruti WagnoR की कीमत 5.50 लाख रूपये से शुरू होती है। इसमें आपको और भी वेरिएंट देखने मिल जायेंगे जिनकी कीमत अलग अलग है। वही इस कार का मुकाबला आपको Tata Punch से देखने मिल जाता है।
खास खबरे
- Aaj ka rashifal 21 june: आज वृष राशि को कार्यक्षेत्र में मिलेगी बड़ी उपलब्धि, व्यापार में आएगी तेजी आएगी
- Summer Solstice 2025: एमपी के इन स्थानों पर कल नजर नहीं आएगी छाया, होगा साल का सबसे लंबा दिन
- Breaking News MP: मध्यप्रदेश में फिर होगा सर्वे, छूटे हुए पात्र लोगों को दिए जाएंगे पट्टे, सीएम ने दिए निर्देश
- Tragic Accident: दर्दनाक हादसा… दो चचेरे भाइयों की स्टॉप डैम में डूबने से मौत, गांव में मातम
- Aaj ke betul mandi bhav: बैतूल मंडी में आज 20 जून 2025 को आवक और भाव की स्थिति