Madhya Pradesh Weather Forecast: अच्छी खबर… दिवाली पर नहीं होगी बारिश, उसके बाद 3 दिन झमाझम

Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में बारिश हो रही है तो कहीं बादल छाए हैं। ऐसे में लोग यह सोच कर चिंतित थे, कि कहीं दिवाली के दिन भी बारिश न हो जाए। मौसम विभाग ने भी कल यही संभावना जताई थी, लेकिन आज रविवार को इसे लेकर अच्छी खबर आई है।

मौसम केंद्र भोपाल ने आज 19 अक्टूबर को जो बुलेटिन जारी किया है, उसके अनुसार दिवाली के दिन यानी 20 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है। यदि मौसमी परिस्थितियों में अगले कुछ घंटों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आता है तो पूरे प्रदेश में दिवाली का त्योहार खुले मौसम में बिना किसी परेशानी के मनाया जा सकेगा। हालांकि उसके बाद बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Madhya Pradesh Weather Forecast: अच्छी खबर... दिवाली पर नहीं होगी बारिश, उसके बाद 3 दिन झमाझम

मंगलवार को इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार 21 अक्टूबर को प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, डिंडोरी, उमरिया, मैहर, शहडोल और अनूपपुर शामिल हैं।

Madhya Pradesh Weather Forecast: अच्छी खबर... दिवाली पर नहीं होगी बारिश, उसके बाद 3 दिन झमाझम

बुधवार को इन जिलों में होगी बारिश

इसके बाद बुधवार 22 अक्टूबर को बारिश की संभावना वाले जिले और बढ़ जाएंगे। इस दिन खरगौन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रायसेन, सागर, छतरपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, रीवा, मऊगंज और सिंगरौली में बारिश होने की संभावना है।

Madhya Pradesh Weather Forecast: अच्छी खबर... दिवाली पर नहीं होगी बारिश, उसके बाद 3 दिन झमाझम

गुरुवार को इन जिलों में बरसेंगे बदरा

गुरुवार 23 अक्टूबर को बुधवार के मुकाबले प्रदेश के और ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना है। इनमें बड़वानी, खरगौन, बुहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं।

Madhya Pradesh Weather Forecast: अच्छी खबर... दिवाली पर नहीं होगी बारिश, उसके बाद 3 दिन झमाझम

बीते 24 घंटे में इन स्थानों पर हुई बारिश

बीते 24 घंटे में प्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई। इस दौरान टिमरनी में 35.6, हरदा में 10.9, चारियापाटी में 7, चिचोली में 6.2, बैतूल में 5.8, नालछा में 5.2, सतवास में 3 और आठनेर में 2.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बैतूल, देवास, धार, हरदा और बड़वानी में वज्रपात, झंझावत और बारिश की स्थिति बनी रही।

यहां वीडियो बुलेटिन में देखें पूरे देश के मौसम का पूर्वानुमान…

न्यूनतम तापमान में और आई गिरावट

दूसरी ओर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आती जा रही है। शनिवार और रविवार की रात में प्रदेश का सबसे कम 13.5 डिग्री सेल्सियस तापमान अमरकंटक में रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर मेुं 15.2, छतरपुर के नौगांव में 16.2, रीवा में 16.5 और उमरिया में 16.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

फिलहाल यह है मौसमी परिस्थितियां

  • दक्षिण-पूर्व अरब सागर एवं लक्षद्वीप क्षेत्र (केरल-कर्नाटक तटों के समीप) पर स्थित चिन्हित निम्न दबाव क्षेत्र 19 अक्टूबर 2025 की सुबह 08.30 बजे भी उसी क्षेत्र में बना रहा। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने और अगले 24 घंटों के भीतर एक अवदाब (डिप्रेशन) में परिवर्तित होने की संभावना है।
  • दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1.5 किमी की ऊंचाई तक फैला पश्चिमी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से लगभग 21 अक्टूबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और अगले 48 घंटों में दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों तथा उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में और अधिक तीव्र होकर एक अवदाब (डिप्रेशन) में बदल सकता है।
  • एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वी राजस्थान और उससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर 3.1 किमी की ऊँचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण स्थित है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के 21 अक्टूबर 2025 से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment