11 वर्षों तक मां ताप्ती चुनरी यात्रा निकालने का संकल्प, निलय डागा ने की धर्मलाभ लेने की अपील
Ma Tapti Chunari Pad Yatra : बैतूल। किसानों और सर्वहारा वर्ग की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए मां ताप्ती चुनरी पद यात्रा इस वर्ष 15 नवंबर को भव्य स्वरूप में निकाली जाएगी। इस पावन यात्रा का आयोजन पूर्व विधायक निलय विनोद डागा द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने 11 वर्षों तक लगातार यह यात्रा निकालने का संकल्प लिया है।
इस वर्ष यह यात्रा आठवें वर्ष में प्रवेश कर रही है। विगत 7 वर्षों से श्री डागा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दीपाली डागा के साथ यह पद यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कर चुके हैं। अब यह यात्रा बैतूल जिले का प्रमुख धार्मिक आयोजन बन चुकी है। पूर्व विधायक निलय विनोद डागा की इस यात्रा का उद्देश्य सूर्यपुत्री और जीवनदायिनी मां ताप्ती की महिमा का गुणगान करते हुए क्षेत्र के किसानों एवं गरीब वर्ग की समृद्धि के लिए प्रार्थना करना है।
प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस धार्मिक यात्रा में युवाओं, किसानों और महिलाओं का जनसमूह सम्मिलित होता है, जो श्रद्धा और आस्था के साथ मां ताप्ती की चुनरी अर्पण करने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
इस वर्ष मां ताप्ती चुनरी पद यात्रा का शुभारंभ 15 नवंबर, 2024 को प्रात: 7 बजे लल्ली चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजन-अर्चन से होगा। यात्रा की शुरुआत पूजा के बाद लल्ली चौक से होगी, जो थाना चौक, टिकारी अखाड़ा चौक, कारगिल चौक, सदर, ग्राम धनोरा, भडूस, महदगांव, डहरगांव और खेडी से होते हुए दोपहर 2 बजे ताप्ती घाट पहुंचेगी।
यहां मां ताप्ती को चुनरी अर्पण करने के साथ पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद सभी यात्रा में मौजूद एवं वहां उपस्थित भक्तों के लिए भोजन प्रसादी का प्रबंध किया गया है। निलय डागा की इस धार्मिक यात्रा को क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन और आस्था प्राप्त है, और इसे बैतूल जिले का प्रमुख आयोजन माना जाता है।
निलय डागा और उनकी पत्नी श्रीमती दीपाली निलय डागा ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इस यात्रा में सम्मिलित होकर धर्मलाभ अर्जित करें और मां ताप्ती की कृपा से सभी के कल्याण की प्रार्थना करें।
Read Also : Breaking News : झूठे दावे और भ्रामक प्रचार नहीं कर सकेंगे कोचिंग संस्थान, गाइड लाइन जारी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com