देश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेट

Lt Gen Manoj Pande होंगे अगले सेनाध्यक्ष, इस पद पर पहुंचने वाले पहले इंजीनियर

देश के नए सेनाध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भारतीय सेना के नए सेनाध्यक्ष होंगे. वह पहले इंजीनियर हैं जो सेना का सर्वोच्च पद संभालेंगे. फिलहाल ले. जनरल मनोज पांडे वाइस चीफ ऑफ आर्मी हैं. जनरल एमएम नरवणे इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे हैं. उनका 28 महीने का कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा है.

कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल पांडे

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन दिया गया था. वह स्टाफ कॉलेज, केम्बरली (यूके) से स्नातक हैं और उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू और दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज में हायर कमांड कोर्स में भी भाग लिया था. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने अपनी 37 साल की सेवा में ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम में सक्रिय भाग लिया है.

मुश्किल मिशनों को अंजाम देने के साथ तकनीक के जानकार

लेफ्टिनेंट जनरल पांडे के बारे में कहा जाता है कि वह तकनीक के खासे जानकार हैं और वॉर और शस्त्रों से जुड़ी तकनीक में उनकी दिलचस्पी हैं. उन्होंने अपने 37 साल के कार्यकाल में कई मुश्किल मिशन को अंजाम दे चुके हैं.

जनरल नरवणे हो सकते हैं अगले COD

जनरल बिपिन रावत के देहांत के बाद से चीफ ऑफ डिफेंस का पद खाली है. इस पद के लिए मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे को सबसे आगे माना जा रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार की ओर से इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा.

न्यूज सोर्स : https://www.dnaindia.com/hindi/india/report-lt-gen-manoj-pande-becomes-first-engineer-be-appointed-army-chief-4020547

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button