Loksabha Chunav 2024 : एफएसटी टीम ने पकड़े सोने-चांदी के 26 लाख के जेवर, कार में हो रही थी गोवंश तस्करी

Loksabha Chunav 2024 : बैतूल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एफएसटी टीमों ने सक्रिय होकर जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है। इस बीच झाकस में स्थित इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर टीम को 26 लाख के सोने-चांदी के जेवर पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। इधर बैतूल जिला मुख्यालय के समीप कार में गोवंश तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने उक्त कार जब्त कर ली है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के थाना मोहदा के अंतर्गत बने इंटर स्टेट चेक पोस्ट झाकस में चेकिंग के दौरान मिथलेश उर्फ लल्ला सोनी निवासी मोहटा के पास 27.341 किलो चांदी के जेवर एवं 88.900 ग्राम सोने के जेवर मिले। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

सूचना मिलने पर थाना मोहदा से पुलिस एवं एफएसटी टीम मौके पर रवाना हुई। मौके पर मिथलेश उर्फ लल्ला सोनी से जेवर के संबंध में पूछताछ की गई। जिसने बताया कि वह सराफा व्यवसायी है एवं धारणी महाराष्ट्र से बाजार करके वापस आ रहा है।

जेवर के बिल थे मौजूद (Loksabha Chunav 2024)

जेवर के बिल के संबंध में पूछने पर बताया कि बिल उपलब्ध है परंतु आदर्श आचार संहिता लागू होने की स्थिति में इतनी मात्रा में सोने चांदी के जेवर लेकर परिवहन करना वर्जित है। इसके चलते मौके पर ही एफएसटी के द्वारा संपूर्ण जेवर की सूची बनाकर तौल कर विधिवत जप्त कर थाना में सुरक्षार्थ रखवाया गया। जेवरों की कीमत करीब 26 लाख रुपए आंकी गई।

कार्रवाई में इनका प्रमुख योगदान (Loksabha Chunav 2024)

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक मुजफ्फर हुसैन, रामकृष्ण धुर्वे, एफएसटी प्रभारी अशोक पटेल, प्रधान आरक्षक प्रह्लाद, सचिन माहोरे, नकुल यदुवंशी, गिरीश कुमार घोरसे, आरक्षक प्रवेश, योगेश, अमरदास, पंकज की मुख्य भूमिका रही।

कार में हो रही थी गोवंश तस्करी, लेपटॉप भी मिला (Loksabha Chunav 2024)

Loksabha Chunav 2024 : एफएसटी टीम ने पकड़े सोने-चांदी के 26 लाख के जेवर, कार में हो रही थी गोवंश तस्करी
Loksabha Chunav 2024 : एफएसटी टीम ने पकड़े सोने-चांदी के 26 लाख के जेवर, कार में हो रही थी गोवंश तस्करी

बैतूल गंज थाना पुलिस ने बताया कि 23 मार्च को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमरी दरगाह के पहले पुलिया के पास एक फियेट कंपनी की लाल रंग की कार में गाय को क्रूरतापूर्वक वध करने हेतु कत्लखाना ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर थाना गंज पुलिस त्वरित कार्यवाही कर मौके पर पहुंची।

कार चालक हुआ फरार (Loksabha Chunav 2024)

इस पर कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गवाहों के समक्ष कार की तलाशी ली तो कार फियेट कंपनी पाई जिसका नंबर एमएच-02/बीएम-5773 था। इसकी पीछे वाली सीट में एक भूरे रंग की गाय को क्रूरतापूर्वक पैर एवं मुंह बांधकर कत्लखाना ले जाया जा रहा था। कार की डिक्की को चेक करने पर एक डेल कंपनी का लेपटॉप मिला।

घोड़ाडोंगरी से चुराया था लेपटॉप (Loksabha Chunav 2024)

कार चालक के खिलाफ गंज थाना में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में जप्तशुदा कार नागपुर महाराष्ट्र की होना पाया गया है। वहीं जप्तशुदा डेल कपंनी का लेपटॉप घोड़ाडोंगरी क्षेत्र से चोरी होना पाया गया। आरोपियों की तलाश पतारसी कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

कार्रवाई में इनकी रही भूमिका (Loksabha Chunav 2024)

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, आरक्षक दुर्गेश, देवेन्द्र गौर, दीपक सनोडिया, अनिरूद्ध, नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment