Loksabha Chunav 2024 : बैतूल। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुपालन में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व जिले की सीमाएं सील किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा महाराष्ट्र एवं अन्य जिलों से लगने वाली बैतूल की सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर भी निगरानी रखी जाएगी।
इस आशय के जारी आदेश के अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का मूवमेंट अधिक से अधिक रखा जाएगा। वहां होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाकर सघन जांच कराई जाएं। लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत शत प्रतिशत शस्त्रों को जमा करायें। अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। अति विशिष्ट व्यक्तियों को होने वाली सभाओं में सुरक्षा व्यवस्था आवश्यकतानुसार वर्गीकृत रखी जाएं।
असामाजिक तत्वों पर रखें कड़ा नियंत्रण (Loksabha Chunav 2024)
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए, अवैध शस्त्रों की धर पकड़ में तेजी लाएं। अवैध शराब, संपत्ति विरूपण, कोलाहल नियंत्रण नियंत्रण, हिस्ट्रीशीटर एवं निगरानी शुदा बदमाशों पर नजर रख किसी भी संदेहास्पद वाहन अथवा व्यक्ति को रोककर कड़ी जांच की जाएगी।
- यह भी पढ़ें : Unacademy Centre : अब छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करेंगे सचिन तेंदुलकर, अनएकेडमी के लिए ‘द पावर बिहाइंड यू’ लॉन्च
मुसाफिरों पर भी रहेगी नजर (Loksabha Chunav 2024)
उन्होंने कहा कि सीमाओं के साथ ही जिले में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, धर्मशाला होटल्स में आने वाले मुसाफिरों और उनके सामान पर कड़ी नजर रखी जाए। सामान में अवैध हथियारों के संग्रहण पर नजर रखी जाएं।
- यह भी पढ़ें : Bride Dance Video: Priti Zinta के गाने पर दुल्हन ने अपने ही शादी में किया झूम-झूम कर Dance, वीडियो देख लोगों के उड़े होश…
संवेदनशील क्षेत्रों पर खास ध्यान (Loksabha Chunav 2024)
उन्होंने इस संबंध में जारी आदेश में कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र, संवेदनशील क्षेत्रों का आकलन कर पुलिस बल को आवश्यकतानुसार सुरक्षा व्यवस्था सौंपी जाए। जिसमें विधानसभा निर्वाचन के दौरान हुई अप्रिय स्थिति जैसे माहौल को समय पूर्व नियंत्रित किया जा सकेगा।
- यह भी पढ़ें : MP Politics News : कमलनाथ के करीबी ने छोड़ी कांग्रेस, एमपी में सियासी भूचाल, जीतू पटवारी को सौंपा इस्तीफा
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇