Lease Renewal Betul: 24 मई तक करवा लें लीज नवीनीकरण, नहीं तो निरस्त होगा पट्टा, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Lease Renewal Betul: बैतूल। जिले में नजूल पट्टों के नवीनीकरण को लेकर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि जिन भू-खण्ड धारकों की लीज की अवधि 31 मार्च 2025 तक समाप्त हो गई है और जिन्होंने अभी तक नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें 24 मई 2025 तक का अंतिम अवसर दिया गया है।

इस निर्धारित समय सीमा में नवीनीकरण नहीं कराने पर उनके पट्टों को निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे ऐसे सभी प्रकरणों की सूची तैयार करें और भू-खण्डों का भौतिक सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर लीज नवीनीकरण नहीं किए जाने की दशा में मौके पर जाकर तत्काल कब्जा हटाकर भूमि को शासन के अधीन लिया जाए।

Lease Renewal Betul

सभी शुल्क लेने पर ही रिनीवल (Lease Renewal Betul)

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि पट्टा नवीनीकरण की प्रक्रिया केवल नजूल भू भाटक सभी आवश्यक शुल्कों के भुगतान के पश्चात ही की जाएं। बिना निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण किए किसी भी लीज का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा।

इतने पट्टों का नवीनीकरण लंबित (Lease Renewal Betul)

बैतूल जिले में ऐसे लगभग 2732 प्रकरण चिन्हित किए गए हैं जिनमें पट्टा नवीनीकरण लंबित है। इन सभी प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने बैतूल, मुलताई, आमला, बैतूल बाजार, भैंसदेही सहित सभी तहसीलों के राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस कार्य को अभियान के रूप में लेकर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें। (Lease Renewal Betul)

Lease Renewal Betul

सूचना को प्रचारित करने के निर्देश (Lease Renewal Betul)

राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है कि लीज नवीनीकरण से संबंधित सूचना को व्यापक रूप से प्रचारित करें ताकि संबंधित हितधारकों को समय रहते आवश्यक कार्यवाही करने का अवसर मिल सके। (Lease Renewal Betul)

आखरी तारीख के बाद सख्त कार्रवाई (Lease Renewal Betul)

सरकारी जमीनों के उपयोग में पारदर्शिता और नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। लीज नवीनीकरण की अंतिम तिथि 24 मई निर्धारित की गई है, इसके बाद सख्त कार्यवाही की जाएगी। भूखंड धारक लीज नवीनीकरण के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। (Lease Renewal Betul)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment