KCC Loan: अब किसानों को बार-बार बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने एक नया डिजिटल पोर्टल ‘ई- किसान क्रेडिट कार्ड (e-KCC)’ तैयार किया है, जिससे किसान घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह सुविधा खासतौर से ग्रामीण कोऑपरेटिव बैंक (RCB) और रीजनल रूरल बैंक (RRB) के लिए बनाई गई है।

6 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू KCC Loan
अभी फिलहाल यह डिजिटल सेवा 6 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चल रही है। NABARD के डिप्टी एमडी अजय सूद का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म की मदद से लोन देने की प्रक्रिया तेज और आसान हो जाएगी। अभी तक किसानों को लोन के लिए 3-4 हफ्ते लग जाते थे और कागजों का झंझट भी बहुत होता था।
- यह भी पढ़िए :- harms of climate change: अब मां की कोख भी सुरक्षित नहीं, वहां भी शिशुओं को नुकसान पहुंचा रही हीट वेव्स
आधार, ई-केवाईसी और जमीन रिकॉर्ड की मदद KCC Loan
इस पोर्टल में आधार ऑथेंटिकेशन, ई-केवाईसी, ई-साइन और डिजिटल लैंड रिकॉर्ड की सुविधा भी जोड़ी गई है। इससे बैंक जल्दी और भरोसेमंद तरीके से लोन अप्रूव कर पाएंगे। अधिकारी भी मानते हैं कि पुराने तरीके में किसानों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी।

8 करोड़ किसान होंगे लाभार्थी KCC Loan
देशभर में करीब 8 करोड़ किसान KCC धारक हैं। इनमें से लाखों किसान मछली पालन और पशुपालन से भी जुड़े हैं। सरकार ने 2026 तक कृषि लोन की सीमा ₹5 लाख सालाना कर दी है। यह लोन 7% की ब्याज दर पर किसानों को मिलेगा। इससे छोटे और सीमांत किसानों को बहुत राहत मिलेगी। KCC Loan
- यह भी पढ़िए :- Aaj ke betul mandi bhav: बैतूल मंडी में आज 19 मई 2025 को आवक और भाव की स्थिति
- यह भी पढ़िए :- Betul Samachar: स्वर्गीय विनोद डागा की स्मृति में बांटी मोटराइज्ड ट्राइसिकल, सेवा के संकल्प के साथ दी श्रद्धांजलि
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com