KCC Loan: बिना बैंक जाए ले सकेंगे कृषि लोन, 8 करोड़ किसान होंगे लाभार्थी, आप भी कर लें ये काम

KCC Loan: अब किसानों को बार-बार बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने एक नया डिजिटल पोर्टल ‘ई- किसान क्रेडिट कार्ड (e-KCC)’ तैयार किया है, जिससे किसान घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह सुविधा खासतौर से ग्रामीण कोऑपरेटिव बैंक (RCB) और रीजनल रूरल बैंक (RRB) के लिए बनाई गई है।

6 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू KCC Loan

अभी फिलहाल यह डिजिटल सेवा 6 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चल रही है। NABARD के डिप्टी एमडी अजय सूद का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म की मदद से लोन देने की प्रक्रिया तेज और आसान हो जाएगी। अभी तक किसानों को लोन के लिए 3-4 हफ्ते लग जाते थे और कागजों का झंझट भी बहुत होता था।

आधार, ई-केवाईसी और जमीन रिकॉर्ड की मदद KCC Loan

इस पोर्टल में आधार ऑथेंटिकेशन, ई-केवाईसी, ई-साइन और डिजिटल लैंड रिकॉर्ड की सुविधा भी जोड़ी गई है। इससे बैंक जल्दी और भरोसेमंद तरीके से लोन अप्रूव कर पाएंगे। अधिकारी भी मानते हैं कि पुराने तरीके में किसानों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी।

8 करोड़ किसान होंगे लाभार्थी KCC Loan

देशभर में करीब 8 करोड़ किसान KCC धारक हैं। इनमें से लाखों किसान मछली पालन और पशुपालन से भी जुड़े हैं। सरकार ने 2026 तक कृषि लोन की सीमा ₹5 लाख सालाना कर दी है। यह लोन 7% की ब्याज दर पर किसानों को मिलेगा। इससे छोटे और सीमांत किसानों को बहुत राहत मिलेगी। KCC Loan

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment