Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना के बाद महाराष्ट्र में 108 एंबुलेंस भी चलेंगी

By
Last updated:

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना के बाद महाराष्ट्र में 108 एंबुलेंस भी चलेंगी

⇓ अनिल बेदाग, मुंबई

Ladli Behna Yojana : सुमीत ग्रुप एंटरप्राइजेज और स्पेन स्थित एसएसजी मैट्रिक्स के बीच एक संयुक्त उद्यम सुमीतएसएसजी, ने भारत में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को बदलने की अपनी योजना की घोषणा की। महाराष्ट्र में शुरू करते हुए, लगभग 1600 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ पूरे राज्य में नई ‘महाराष्ट्र आपातकालीन चिकित्सा सेवा’ (MEMS) 108 एम्बुलेंस परियोजना को लागू किया जाएगा।

सुमीतएसएसजी का लक्ष्य आपातकालीन स्थितियों के मुश्किल समय में इस्तेमाल के लिए विशेष चिकित्सा उपकरणों के साथ एडवांस्ड एम्बुलेंस बेड़ा पेश करना है। ये एडवांस्ड एम्बुलेंस मोबाइल डेटा टर्मिनल (एमडीटी), टैबलेट पीसी, आरएफआईडी, जीपीएस, कॉलर लोकेशन ट्रैकिंग, सीसीटीवी और त्रिआज सिस्टम जैसी तकनीकों से लैस होंगी।

इसके अतिरिक्त, इनमें इनबिल्ट कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (सीआरएम), कंप्यूटर-एडेड डिस्पैच (सीएडी), वाहन ट्रैकिंग और प्रबंधन प्रणाली (वीटीएमएस), और रोगी आगमन सूचना प्रणाली भी होगी।

इतने प्रकार की एंबुलेंस रहेंगी शामिल

बेड़े में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (एएलएस), बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (बीएलएस), नवजात एम्बुलेंस, फर्स्ट रिस्पॉन्डर बाइक, समुद्री और नदी नाव एम्बुलेंस शामिल हैं। एमईएमएस 108 के लिए आगे के एकीकरण में मेडिकल एप्लिकेशन ड्रोन और हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं शामिल होंगी।

पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना अपनाई

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की लोकप्रिय लाड़ली बहना योजना को पहले ही महाराष्ट्र में लागू किया जा चुका है। यह योजना महाराष्ट्र में भी खासी लोकप्रिय हो चुकी है। इसके बाद अब 108 एंबुलेंस सेवा भी महाराष्ट्र द्वारा अपनाई जा रही है। मध्यप्रदेश में बीते कई सालों से 108 एंबुलेंस पूरे प्रदेश में चल रही है।

स्पेन के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

महाराष्ट्र के लिए यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज पेरेज कस्तीयोन के बीच चल रही द्विपक्षीय बैठकों की पृष्ठभूमि में की गई है, जो अपनी पहली भारत यात्रा पर हैं। स्पेन-भारत व्यापार शिखर सम्मेलन के लिए मुंबई की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री सांचेज ने व्यक्तिगत रूप से एमईएमएस 108 के लिए लॉन्च किए जाने वाले नए बेड़े का निरीक्षण और अनावरण किया।

एंबुलेंस सेवा शुरू करने का यह उद्देश्य

राज्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारियों और प्राकृतिक आपदाओं सहित विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य आपात स्थितियों में समय पर स्थिरीकरण और अस्पताल तक परिवहन सुनिश्चित करके जीवन बचाना है। नई एमईएमएस 108 परियोजना को आने वाले महीनों में पूरे राज्य में पांच चरणों में लागू किया जाएगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment