Kangana Ranaut: रविवार एक जून को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में मप्र के लेखक डॉ. प्रवीण दाताराम गुगनानी की पुस्तक “जय-जय जयतु अहिल्या बाई” का भव्य लोकार्पण संपन्न हुआ।
इस आयोजन में शिक्षा उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ प्रचारक अतुलभाई कोठारी, संघ की केंद्रीय प्रचार टोली एवं विमर्श के संयोजक, वरिष्ठ प्रचारक मुकुल कानिटकर, मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री व मंडी हिमाचल लोकसभा सांसद कंगना रनौत, प्रकाशक प्रशांत जैन, पुस्तक के लेखक प्रवीण गुगनानी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर विराजित थे।

सुधिजनों से खचाखच भरे इस हाल में इस पुस्तक के लोकार्पण में मुकुल कानिटकर ने कहा कि “अहिल्या बाई के जीवन से समाज को प्रेरणा लेना चाहिए। इतना संघर्ष भरा जीवन होने के बाद भी इतने बड़े-बड़े कार्य कर जाना सरल नहीं होता किंतु अहिल्या बाई तो जैसे लौह महिला थी।”
समूचा देश अहिल्या बाई का ऋणी (Kangana Ranaut)
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि – “केवल मालवा ही नहीं समूचा देश अहिल्या बाई का ऋणी है। मैं इंदौर निवासी होने के नाते माता अहिल्या के प्रति बड़ा गौरान्वित आभास करता हूँ। उनके पदचिह्न पर चलकर हम इस देश को पुनः महान बना सकते हैं। वे महान अर्थशास्त्री, समाज शास्त्री, योद्धा होनें के साथ साथ अनेकों हिंदू मंदिरों की उद्धारक व निर्माता थीं।”

हमारे देश के स्त्री विमर्श की पहचान (Kangana Ranaut)
संघ के वरिष्ठ नेता अतुल भाई कोठारी ने कहा कि “अहिल्या बाई का जीवन हमारे देश के स्त्री विमर्श की पहचान है। हमें इस पुस्तक में उनके जीवन चरित्र को पढ़कर संकल्प लेना चाहिए तब ही अहिल्या बाई की तीन सौवीं जयंती का आयोजन सफल होगा।”

जीवन के अनछुए अध्याय पता चले (Kangana Ranaut)
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना ने कहा कि “अहिल्या बाई पर लिखित प्रवीण दाताराम की पुस्तक पढ़कर मुझे उनके जीवन के अनछुए अध्याय पता चले हैं। इस पुस्तक में लिखी कथाओं पर मैं शीघ्र ही देवी अहिल्या पर एक फ़िल्म का निर्माण करूँगी।”
गुगनानी को की बधाइयाँ प्रेषित (Kangana Ranaut)
अंत में आभार प्रदर्शन इस कार्यक्रम के आयोजक प्रशांत जैन, किताबवाले प्रकाशन ने किया। इस भव्य एवं इतनी बड़ी-बड़ी हस्तियों के शुभहस्ते पुस्तक लोकार्पण को जिले भर में प्रसन्नता व गौरान्वित करने वाले विषय के रूप में देखा जा रहा है। समूची बैतूल भाजपा इस समाचार से घोर प्रसन्न है एवं श्री गुगनानी को बधाइयाँ प्रेषित की है। जिले के सभी मित्रों एवं संघ के स्वयंसेवकों ने भी ह्रदय से बधाइयाँ प्रेषित की है।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com