Interesting love story: बड़े अरमान लिए माशूका से मिलने पहुंचा युवक, चेहरा देखते ही उड़ गए होश, लव स्टोरी का रोचक एंड

Interesting love story: शादी के बाद भी दूसरों से संबंध रखना अब कोई विचित्र या अनोखी बात नहीं रह गई है। पहले ऐसे मामलों की भनक लगने पर पति-पत्नी के बीच विवाद और सुलह जैसी स्थिति बनती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं रह गया है। अब पति हो या पत्नी, ऐसी जानकारी पता चलते ही वे बाकायदा तरह-तरह से जासूसी भी करने या करवाने लगे हैं। अब खुद ही जासूसी करने के भी कई साधन उपलब्ध हो चुके हैं।

ऐसे ही एक मामले में एक 23 वर्षीय विवाहित महिला ने अपने पति की हकीकत सामने लाने के लिए गजब का कदम उठा डाला। अच्छी बात यह रही कि परिवार परामर्श केंद्र में मामला पहुंचने पर दोनों की काउंसिलिंग की गई। यहां पत्नी ने भी पति को माफ कर दिया। इसके बाद मामला सुलझ गया है। यह मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है।

पत्नी को पति पर था इस बात का संदेह (Interesting love story)

दरअसल, यहां की एक महिला को पति पर शक था कि वह उसके (पत्नी के) प्रति पूरी तरह वफादार नहीं है, किसी और महिला से चैट करता है। पति दिन भर फोन में व्यस्त रहता, बात करने के लिए घर से बाहर निकल जाता और इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर घंटों समय बिताता।

टालमटोल करने से बढ़ता गया शक (Interesting love story)

यह सब कुछ देख कर पत्नी ने जब अपने पति से फोन लॉक की जानकारी ली तो वह टालमटोल करने लगा। इससे पत्नी का शक और गहरा गया। ऐसे में पत्नी ने पति की हकीकत सामने लाने के लिए गजब का तरीका अमल में लाया।

फेक आईडी बनाकर लिया गिरफ्त में (Interesting love story)

पत्नी ने एक नई सिम ली और उस पर वाट्सअप चालू किया। इसके साथ ही फेसबुक पर एक फेक आईडी भी बनाई। उस पर एक खूबसूरत युवती की तस्वीर डीपी में लगाई। इसी फेक आईडी से उसने पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। पति ने भी जल्द ही रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और चैटिंग भी शुरू कर दी।

जल्द ही होने लगी इमोशनल बातें भी (Interesting love story)

शुरूआत में औपचारिक बातें हुई और फिर बातों का दायरा बढ़ने लगा। कुछ ही समय बाद दोनों के बीच घंटों बातें होने लगी। पति अपनी इस कथित गर्लफ्रेंड से इमोशनल बातें भी करने लगा। इस दौरान उसने खुद को कुंवारा और मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत बताया।

जब वाइस कॉल के लिए पकड़ी जिद (Interesting love story)

पति की इस जिद पर पत्नी ने अपनी बहन से आवाज बदल कर बात कराई। इसके बाद दोनों ने कहीं मुलाकात करने का प्लान बनाया। इस पर एक रेस्टारेंट में मुलाकात करने की बात तय हुई। तय समय पर पति अपनी कथित प्रेमिका से मिलने के लिए उस रेस्टारेंट में पहुंचता है।

प्रेमिका की जगह बैठी नजर आई पत्नी (Interesting love story)

पति जैसे ही वहां पहुंचता तो वहां पर अपनी पत्नी को देख उसके होश ही उड़ जाते हैं। पत्नी द्वारा पूछे जाने पर वह एक क्लाइंट से मिलने के लिए वहां आने की बात कहते हुए बहाना बनाने की कोशिश करता है। हालांकि पत्नी को हर बात पहले से पता होती है क्योंकि पूरा प्लान तो उसी का रहता है।

फिर पत्नी ने खोल डाला पूरा राजा (Interesting love story)

इसके बाद पत्नी पूरा राज खोल डालती है कि जिससे तुम 2 महीनों से बात कर रहे हो, वह और कोई नहीं बल्कि मैं ही हूं। पति की हकीकत सामने ला देने के बाद वह साफ कह देती है कि अब वह साथ नहीं रहेगी। इसके बाद मामला महिला थाना और परिवार परामर्श केंद्र पहुंचता है। (Interesting love story)

समझाइश के बाद मानी पत्नी (Interesting love story)

यहां काउंसलर द्वारा दोनों पक्षों को समझाइश दी जाती है। काफी समझाइश के बाद पत्नी अपने पति को माफ कर देती है और साथ रहने को तैयार हो जाती है। बताया जाता है कि ग्वालियर में पिछले कुछ समय में पत्नी द्वारा इस तरह पतियों की जासूसी और उन्हें पकड़े जाने के 8 मामले सामने आ चुके हैं। (Interesting love story)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment