Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर की उत्तर दिशा (North Direction) को क्यों खास माना गया है और इसमें किन चीज़ों को रखने से बचना चाहिए। वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर जी की दिशा माना गया है। इस दिशा में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जो घर में सुख-समृद्धि और पैसा लाने में मदद करता है। अगर उत्तर दिशा को साफ-सुथरा और हल्का रखा जाए तो धन के आगमन के रास्ते खुलते हैं।

कबाड़ या कूड़ा बिलकुल न रखें Vastu Tips
अगर आपने उत्तर दिशा में डस्टबिन या कोई गंदगी रखी है, तो आज ही हटा दीजिए। कूड़ा-कबाड़ इस दिशा की पॉजिटिव एनर्जी को रोकता है और इसका सीधा असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। कुबेर जी को साफ-सफाई बहुत प्रिय होती है, इसलिए उत्तर दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखें।
भारी सामान जैसे फ्रीज़, सोफा, अलमारी न रखें Vastu Tips
उत्तर दिशा में भारी इलेक्ट्रॉनिक आइटम या फर्नीचर जैसे टीवी, फ्रीज़, कंप्यूटर, सोफा, बेड या अलमारी रखने से पैसे की तंगी हो सकती है। इससे इस दिशा की ऊर्जा ब्लॉक हो जाती है और कुबेर जी नाराज़ हो सकते हैं।

- यह भी पढ़िए :- दबंग नेताओं की जान Mahindra की शान ये दमदार Suv, आ गई नए अवतार में, कीमत सुनकर रहा नहीं जाए
टूटी-फूटी या बेकार चीजें तुरंत हटाएं Vastu Tips
अगर उत्तर दिशा में आपने पुराने, टूटे हुए बर्तन, घड़ी, मशीन या कोई खराब सामान रखा है, तो बिना देर किए हटा दें। ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा लाती हैं और घर की तरक्की में रुकावट बनती हैं। Vastu Tips
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com