IMD Alert India : अगले 24 घंटों में इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

By
Last updated:

IMD Alert India : अगले 24 घंटों में इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

लो प्रेशर एरिया में तब्दील हुआ चक्रवाती तूफान, अगले 12 घंटों में पूरी तरह हो जाएगा कमजोर

IMD Alert India : गंभीर चक्रवाती तूफान दाना अब लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो गया है। वहीं अगले 12 घंटों में यह पूरी तरह से कमजोर और महत्वहीन हो जाएगा। उधर केरल के पास बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले 24 घंटों में कुछ राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।

राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र नई दिल्ली द्वारा आज 26 अक्टूबर 2024 की सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरी ओडिशा पर दबाव (गंभीर चक्रवाती तूफान दाना का अवशेष) पिछले 6 घंटों के दौरान थोड़ा पश्चिम की ओर बढ़ गया है। यह उसी क्षेत्र में एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो गया है। अगले 12 घंटों के दौरान इसके और कमजोर होकर महत्वहीन हो जाने की संभावना है।

दूसरी ओर निचले क्षोभमंडल स्तर पर दक्षिण केरल तट से दूर दक्षिण पूर्व अरब सागर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक ट्रफ के रूप में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी मध्य क्षोभमंडल स्तर पर मोटे तौर पर लॉन्ग के साथ है।

अगले 24 घंटों में यहां होगी वर्षा

इन्हीं मौसमी परिस्थितियों के चलते अगले 24 घंटों में केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (7 सेमी या उससे अधिक) होने की संभावना है। इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

इन इलाकों में तेज रफ्तार हवा

केरल तट के आसपास और लक्षद्वीप क्षेत्र में 35 किमी प्रति घंटे से लेकर 55 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।

इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

इस सप्ताह दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगले 2-3 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट गरज और बिजली गिरने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी।

तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 26 अक्टूबर को तथा केरल और माहे में 26 और 27 अक्टूबर को अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर, मध्य, पूर्व और उत्तर पश्चिम भारत में कोई महत्वपूर्ण वर्षा होने की संभावना नहीं है।

बीते 24 घंटों में यहां भारी वर्षा

बीते 24 घंटों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा; केरल और माहे, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई।

ओडिशा के जाजपुर, चंदबली (भद्रक) में 11-11 सेंटीमीटर, बालासोर 7, पारादीप (सीडब्ल्यूआर) में 1, केओंगझारगढ़ में 1; गांगेय पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप में 8, कोलकाता अलीपुर, हल्दिया, बर्दवान में 7-7, उलुबेरिया, कोलकाता के साल्ट लेक, बैरकपुर, मिदनापुर में 6-6 प्रत्येक, डायमंड हार्बर में 5, पानागढ़, बागती, कैनिंग में 4-4 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment