Betul Election News : हेमंत भैया ने किया बैतूल शहर की पेयजल समस्या का स्थाई निराकरण: कल्पना धोटे
betul election news, betul bjp candidate, hemant khandelwal betul, hemant khandelwal jansampark, betul chunav prachar, betul me chunav, betul news, betul update, betul samachar, betul ka chunav, vidhansabha chunav, bjp ke aarop, hemant khandelwal bjp
शहरवासियों को मिल रहा भरपूर पानी, अब नहीं रहती पेयजल संकट की स्थिति
Betul Election News : बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के पक्ष में बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर के नेतृत्व में पार्षदों सहित भाजपा नेत्रियों द्वारा बैतूल शहर में तूफानी जनसंपर्क कर डोर टू डोर जाकर भाजपा सरकारों और भाजपा प्रत्याशी द्वारा नगर विकास और नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए किए गए कार्यों से मतदाताओं को अवगत कराया जा रहा है।
10 नवम्बर को जिला भाजपा उपाध्यक्ष रश्मि साहू, श्रीमती ऋतु हेमंत खण्डेलवाल, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य उमा पंवार, मोती वार्ड की पार्षद कल्पना बंडू धोटे के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा नेत्रियों एवं नेताओं ने नगर में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान पार्षद श्रीमती कल्पना धोटे ने वार्डवासियों से पानी की उपलब्धता के बारे में पूछा तो वार्डवासियों का कहना था कि अब भरपूर पानी मिल रहा है। गर्मी में भी पानी की उपलब्धता के कारण परेशान नहीं होना पड़ता है।
पार्षद श्रीमती धोटे ने मतदाताओं को बताया कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने विधायक रहने के दौरान बैतूल नगर की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए ठोस पहल की थी। श्री खण्डेलवाल के प्रयासों से अमृतसिटी योजना के तहत ताप्ती नदी पर 699 लाख रूपए की लागत से बैराज का निर्माण किया गया। साथ ही 2499 लाख रूपए की लागत से 22 किमी लम्बी पाईप लाईन बिछाकर बैतूल शहर में पानी लाया गया। इसके बाद बैतूल शहर में घरों-घर तक पानी लाईन बिछाकर नलों से पेयजल सप्लाई की जा रही है। (Betul Election News)
उन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल के प्रयासो से यूआईडीएसएसएमटी जलआवर्धन योजना के तहत तीन बड़ी टंकियों का निर्माण करवाया गया है। पार्षद श्रीमती धोटे ने बताया कि श्री खण्डेलवाल के प्रयासों से नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की बैतूल नगर को महानगरों की तर्ज पर विकसित करने, सुंदर बनाने और नगरवासियों को हर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दें। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई। (Betul Election News)
भाजपा ने महिलाओं को सम्मान-सुरक्षा दिलवाई: ऋतु खण्डेलवाल
जनसंपर्क के दौरान श्रीमती ऋतु हेमंत खण्डेलवाल ने महिलाओं को बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिल रही है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना से मिल रही आर्थिक सहायता से महिलाएं जहां आर्थिक रूप से सशक्त बन रही है वहीं उन्हें परिवार और समाज में सम्मान मिल रहा है। अब महिलाओं को अपनी जरूरतों के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता है। श्रीमती खण्डेलवाल ने कहा कि भाजपा सरकारों ने महिलाओं की सुरक्षा की चिंता की है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि नगर के विकास, आमजन की खुशहाली और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है। इसलिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दें। (Betul Election News)
जनसंपर्क में ये थे मौजूद (Betul Election News)
बैतूल नगर केे विभिन्न वार्डों एवं ग्रामीण इलाकों में भाजपा नेत्रियों ने चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। 10 नवम्बर को किए गए जनसंपर्क के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, ऋतु हेमंत खण्डेलवाल, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य उमा पंवार, पार्षद श्रीमती कल्पना बंडू धोटे, श्रीमती चंद्रभागा वाघमारे, इन्दू डडोरे, सरिता पंवार, पूर्णा बाई वाघमारे, इमला बाई, शिवकली बाई, इंदिरा बाई कापसे, न्यादा बाई, कपिल वर्मा, मनीष मिसर, घनश्याम यादव, संदीप पंवार, रवि सोनी, गुडडू रैकवार, प्रथम माकोडे, संजय नगदे सहित अन्य भाजपा नेता, भाजपा नेत्रियां मौजूद थी।
भाजपा सरकारों ने महिलाओं को दिखाई आत्मनिर्भरता की राह: रश्मि साहू
लाड़ली बहना से मिली समृद्धि और सम्मान, स्वसहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार कर सक्षम बन रही है महिलाएं
बैतूल नगर सहित ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू ने महिलाओं को बताया कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों ने ही महिलाओं को आत्मनिर्भरता की राह दिखाई है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना से प्रतिमाह मिल रही 1250 रूपए की राशि से महिलाओं को समृद्धि और सम्मान मिला है। भाजपा की सरकार बनने पर लाड़ली बहना योजना से 3000 रूपए प्रतिमाह मिलने लगेगा।
श्रीमती साहू ने महिलाओं को बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन से संबद्ध स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को मिल रही आर्थिक सहायता से वे स्वरोजगार कर रही है। स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, दुग्ध उत्पादन, शहद उत्पादन, रेशम उत्पादन, मछली उत्पादन, सिंगाडा उत्पादन, किराना दुकान संचालन, डिटर्जेन्ट-साबुन निर्माण, उद्यानिकी कृषि सहित अन्य स्वरोजगार किए जा रहे हैं। महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ब्रांडिंग की जा रही है। जिससे स्वसहायता समूह की महिलाओं की आमदनी में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। (Betul Election News)
श्रीमती साहू ने महिला मतदाताओं को बताया कि भाजपा सरकारों द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर समाज और परिवार में सम्मान दिलाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास, जन-जन की तरक्की, महिलाओं की समृद्धि और सम्मान के लिए भाजपा को वोट देकर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दें। जिससे बैतूल जिले में बड़े उद्योग खुल सके जिससे रोजगार मिलने के साथ ही जिले की समृद्धि होगी और जन-जन में खुशहाली आएगी। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई। (Betul Election News)