Gold Silver Rate : कल गुरुवार को सोना और चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। इसके बाद कल दिन में इनके भाव और गिरे थे। हालांकि शादियों का सीजन शुरू होने के बाद इनमें उछाल आने की पूरी-पूरी संभावना है। यही कारण है कि इस समय लोग सोना-चांदी की खरीदी के लिए बेहतर मान रहे हैं।
आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन द्वारा केंद्र सरकार द्वारा घोषित अवकाश के दिन रेट घोषित नहीं किए जाते हैं। आज गुरुनानक जयंती का अवकाश होने से आज भी सोना-चांदी के भाव घोषित नहीं किए गए हैं। इससे पूर्व गुरुवार 14 नवंबर 2024 को जारी रेट्स में सोना और चांदी के भाव में एक दिन पहले के मुकाबले भारी गिरावट दर्ज की गई थी। इसके बाद दिन भर में इनके दाम और गिरे और रात में सुबह के मुकाबले कम भाव पर बंद हुए थे।
कल 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के रेट 73944 रुपये से शुरू हुए थे और रात में 73739 रुपये पर बंद हुए। 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 73648 रुपये से शुरू हुए और रात में 73444 रुपये पर बंद हुए। 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 67733 रुपये पर शुरू हुए और 67545 पर बंद हुए।
750 शुद्धता वाले सोने के भाव 55458 रुपये से शुरू हुए वहीं रात में 55304 रुपये पर बंद हुए। वहीं 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 43257 रुपये से शुरू हुए और 43137 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा चांदी के एक किलोग्राम के भाव आज 87558 रुपये से शुरू हुए थे और 87103 रुपये पर बंद हुए।
बुधवार को यह थे सोना-चांदी के भाव
बुधवार को 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम की कीमत 75166 रुपये से शुरू हुई थी। वहीं रात में यह 75260 रुपये हो गए थे। इसी तरह 995 शुद्धता वाला सोना 74865 से शुरू होकर 74959 पर बंद हुआ था। 916 शुद्धता वाला सोना 68852 पर शुरू होकर 68938 पर बंद हुआ था।
इसके अलावा 750 शुद्धता वाला सोना 56375 से शुरू होकर 56445 पर बंद हुआ था। 585 शुद्धता वाला सोना 43972 रुपये पर शुरू होकर 44027 पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी की शुरूआती कीमत 89645 रुपये थे। वहीं रात में यह 89747 रुपये पर बंद हुई थी। जाहिर है कि आज सोने के मुकाबले चांदी के दाम में ज्यादा गिरावट आई है।
Read Also : Air hostess tasks : यात्रियों की यह मांग कभी पूरी नहीं करती एयर होस्टेस, आप भी न करें गलती
मंगलवार को यह थी इनकी स्थिति
मंगलवार 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम की कीमत 75321 रुपये से शुरू हुई थी। वहीं रात में यह गिरकर 74900 रुपये हो गए थे। इसी तरह 995 शुद्धता वाला सोना 75019 से शुरू होकर 74600 पर बंद हुआ था। 916 शुद्धता वाला सोना 68994 पर शुरू होकर 68608 पर बंद हुआ था। 750 शुद्धता वाला सोना 56491 से शुरू होकर 56175 पर बंद हुआ था। 750 शुद्धता वाला सोना 44063 रुपये पर शुरू होकर 43817 पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 88305 रुपये से शुरू हुई थी और रात में 88252 रुपये पर बंद हुई थी।
Read Also : Naukari Ke Avasar : नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र दे रहा थोक में नौकरियां, आंकड़े देख बदल लेंगे स्ट्रेटजी
मिस्ड कॉल से भी जान सकते भाव
यदि आप सोना और चांदी के रेट घर बैठे पता करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल भर करना है। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। जिसके जरिए आप सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।
मेकिंग चार्ज और जीएसटी अलग से
एसोसिएशन द्वारा जो भाव घोषित किए जाते हैं वे सोना और चांदी के बेस प्राइज रहते हैं। इसके बाद इसमें मेकिंग चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से जुड़ता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर सोना-चांदी के भाव अलग हो सकते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com