Goat Farming Success Story: पशुपालन और डेयरी जैसे व्यवसाय (Animal Husbandry Business) अब छप्पर फाड़ मुनाफा देने लगे हैं। यही कारण है कि लोग तेजी से इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। सरकार भी इन व्यवसायों को बढ़ावा देने कई योजनाएं चला रही हैं। इनसे अच्छी-खासी आर्थिक सहायता भी मिलती है। ऐसे ही एक मैकेनिकल इंजीनियर ने सरकारी सहायता से बकरी पालन शुरू किया और एक ही साल में साढ़े 5 लाख रुपए की कमाई (Goat Farming Success) कर ली।
यह मैकेनिकल इंजीनियर हैं कटनी (Katni Farmer Success) जिले के गांव खिरहनी कटंगी कलां के सुधीर कुमार चंद्राकर (Sudhir Chandraikar)। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (National Livestock Mission) का लाभ लेकर खेती के साथ बकरी पालन शुरू किया। कटनी जिले के पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग (Dairy Farming India) के उप संचालक डॉ. आरके सोनी बताते हैं कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत किसान सुधीर चंद्राकर ने 300 बकरी एवं 15 ब्रीडेबल बकरों का पालन (Goat Farming) शुरू किया।
प्रोजेक्ट की लागत और अनुदान (Goat Farming Success Story)
बकरी पालन की कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट 60 लाख 2 हजार 500 रुपए आई। जिसमें किसान को योजना के प्रावधान के अनुसार प्रोजेक्ट लागत का 50 फीसदी यानि 30 लाख रुपए का शासकीय अनुदान दिया गया। इसमें से अनुदान (Livestock Farming) की प्रथम किस्त के रूप में हितग्राही सुधीर को 15 लाख रुपए की प्रथम किस्त मिल भी चुकी है। जल्द ही अनुदान (Government Subsidy Farming) की दूसरी किस्त भी उन्हें दे दी जाएगी।
पहले जूझना पड़ता था आर्थिक तंगी से (Goat Farming Success Story)
हितग्राही सुधीर खेती भी करते हैं ठेकेदारी के काम भी करते हैं। वे बताते हैं कि खेती और ठेकेदारी का काम करने के बाद भी मुझे आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता था। ऐसे में पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग द्वारा मुझे राष्ट्रीय पशुधन मिशन (Madhya Pradesh Goat Farming) द्वारा बकरी पालन और 50 प्रतिशत अनुदान मिलने की जानकारी दी गई।
- Read Also: Crop Insurance Scheme 2025: फसल बीमा सप्ताह शुरू, 31 जुलाई तक कराएं बीमा और पाएं आपदा में सुरक्षा
एक वर्ष में ही कमा लिया इतना मुनाफा (Goat Farming Success Story)
उन्होंने बताया कि बकरी पालन का काम शुरू करने के 1 वर्ष के भीतर ही 50 बकरे बिक्री के लिए तैयार हो गए, जिन्हें 10 से 15 हजार रुपए प्रति बकरे की दर से बेचा है। इससे उनको कृषि एवं ठेकेदारी सहित अन्य कार्यों से मिलने वाले पैसे के अलावा साढ़े 5 लाख रुपए की अतिरिक्त आय अर्जित हुई।
अब अन्य लोग भी सीख रहे तौर-तरीके (Goat Farming Success Story)
किसान सुधीर से प्रेरित होकर अब बकरी पालन के इच्छुक आस-पास के गांवों के लोग (Rural Entrepreneurship) भी इनके बकरी फार्म में पहुंचकर बकरी पालन के तौर-तरीके सीख रहे हैं। उन्होंने आर्थिक मुश्किलों का सामना करने वाले बेरोजगारों को भी राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना का लाभ लेकर बकरी पालन, मुर्गी पालन, भेड़ पालन, शूकर पालन आदि कर अतिरिक्त आय अर्जित करने की बात कही। (Goat Farming Success Story)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com