future of gold and silver: सोना-चांदी के दाम में तेजी से उतार-चढ़ाव, खरीदी करना बेहतर या नहीं?

future of gold and silver: सोना बेहद मूल्यवान पीली धातु है। इसे लेकर माना जाता है कि यह भविष्य में फायदा ही दिलाएगा। यही कारण है कि शादी-विवाह जैसे जरुरी कार्यों के लिए इसकी खरीदी के अलावा निवेश के नजरिए से भी लोग इसकी खरीदी करते हैं। यदि सोने के दामों का इतिहास उठाकर देखा जाए तो इसने अपने निवेशकों को निराश किया भी नहीं है। इसके दाम लगातार बढ़े ही हैं।

इस साल भी सोना और चांदी के भाव में लगातार तेजी देखी गई। यहां तक कि यह आल टाइम हाई तक भी पहुंच चुके थे। इनकी तेजी देख कर वे लोग बेहद चिंता में आ गए थे, जिनके घरों में शादियां है और हर हाल में उन्हें सोने की खरीदी करना ही है। एक समय तो यहां तक उम्मीद लगाई जा रही थी कि जल्द ही इनके भाव एक लाख के ऊपर पहुंच जाएंगे।

सोना खरीदी से कर रहे परहेज (future of gold and silver)

हालांकि ऐसा नहीं हुआ और इस सप्ताह में सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखी गई। कभी यह अचानक उछल कर काफी ज्यादा होते देखे गए तो कभी धड़ाम से नीचे भी गिरते देखे गए। यही कारण है कि निवेश की दृष्टि से इसकी खरीदी करने वालों में असमंजस का माहौल बन गया है। कम दाम होने के बावजूद भविष्य की चिंता कर लोग सोना-चांदी की खरीदी से परहेज करते नजर आ रहे हैं।

इस सप्ताह कैसे रहे सोने के दाम (future of gold and silver)

सोने के भाव की इस सप्ताह की शुरूआत तो अच्छी हुई, लेकिन बाद में तेजी से बदलाव देखे गए। सप्ताह के 5 कार्यदिवसों में सोने ने 5 रंग दिखा दिए।

  • सोमवार 12 मई को सुबह 24 कैरेट सोने के भाव 94393 रुपये प्रति 10 ग्राम थे वहीं रात होते-होते यह गिरकर 93076 रुपये पर पहुंच गए।
  • अगले दिन 13 मई को यह थोड़ा बढ़कर 93942 रुपये पर पहुंच गए तो उसी दिन शाम तक यह 94344 रुपये पर पहुंच गए।
  • 14 मई की सुबह इसके दाम फिर गिरे और 93776 रुपये के साथ इसकी शुरूआत हुई। वहीं शाम को थोड़े बढ़कर 93859 रुपये तक पहुंचे।
  • 15 मई को सोने के भाव औंधे मुंह गिरते हुए मात्र 91484 रुपये से शुरू हुए। हालांकि दिन में थोड़ा संभलकर यह 92365 रुपये तक पहुंचे।
  • 16 मई को थोड़ी उछाल के साथ सुबह यह 93658 रुपये के साथ शुरू हुए, लेकिन रात होते-होते यह गिरकर फिर 92301 रुपये पर पहुंच गए।

चांदी की इस सप्ताह यह स्थिति (future of gold and silver)

इसी तरह चांदी के भाव में भी इस सप्ताह उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। कई बार यह सोने की तरह गिरी तो कई बार इसके दामों में उछाल भी आया।

  • 12 मई को एक किलोग्राम चांदी के भाव 95917 रुपये से शुरू हुए। वहीं शाम को यह गिरकर 94095 रुपये पर पहुंच गए।
  • 13 मई को यह बढ़कर 96350 रुपये पर पहुंच गए और दिन में थोड़े और बढ़कर 96820 रुपये तक पहुंचे।
  • 14 मई को गिरावट के साथ चांदी के भाव 95949 रुपये से शुरू हुए तो रात तक यह बढ़कर 96400 रुपये हो गए।
  • 15 मई को गिरावट के साथ इसके भाव 94103 रुपये से शुरू हुए तो दिन में थोड़े बढ़कर 94572 रुपये तक पहुंचे।
  • 16 मई को सप्ताह के आखरी कार्य दिवस पर सुबह इसके भाव 95588 रुपये से शुरू हुए तो शाम तक गिरकर 94606 रुपये पर पहुंच गए।

उतार-चढ़ाव के चलते लोग कन्फ्यूज्ड (future of gold and silver)

सोना-चांदी के भाव में इसी उतार-चढ़ाव ने लोगों को कन्फ्यूज कर दिया है कि वे इनकी खरीदी करें या नहीं। दरअसल, जिनके घर शादियां होना है, उन्हें तो खरीदी करना ही पड़ेगा। लेकिन, जो लोग केवल इन्वेस्टमेंट के नजरिए से खरीदी कर रहे हैं, वे यह सोचकर चिंतित है कि यदि भविष्य में भी इसी तरह दाम गिरते रहे तो उन्हें तगड़ा नुकसान न उठाना पड़े।

आखिर क्यों कम हुए सोने के भाव (future of gold and silver)

हम सबसे पहले चर्चा इस बात की करेंगे कि सोने के भाव आखिर कम क्यों हुए। जानकारों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहा ट्रेड वॉर समाप्त हो जाने के कारण सोने के दामों में गिरावट आई है। जब तक इन दोनों के बीच ट्रेड वॉर चला, तब तक लोगों ने खूब खरीदी की। मांग अधिक होने से दामों में भी तेजी थी।

अभी दाम और गिरने की संभावना (future of gold and silver)

कैपिटल डॉट कॉम की फाइनेंशियल मार्केट एनालिस्ट काइले रोडा का कहना है कि अमेरिका की ट्रेड पॉलिसी में पॉजिटिव बदलाव से शॉर्ट टर्म में सोने की चमक फींकी पड़ रही है। अमेरिका की कई और देशों से भी डील के लिए बातचीत चल रही है। इससे सोने में अभी और गिरावट आने की संभावना है।

खरीदी करना बेहतर या नहीं (future of gold and silver)

एक्सपर्ट्स का इस बारे में कहना है कि शॉर्ट टर्म या छोटी अवधि में भले ही सोने की कीमतों में दबाव दिख रहा है, लेकिन लॉन्ग टर्म या लंबी अवधि के लिहाल से सोने का आउटपुट पॉजिटिव है। इसलिए गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशकों को घबराने की जरुरत नहीं है। इस साल चूंकि सोना काफी उछाल मार चुका है, इसलिए इसमें कुछ करेक्शन आ सकता है।

इस मौके का उठाया जा सकता लाभ (future of gold and silver)

विशेषज्ञों की सलाह है कि सोने में आने वाली हर गिरावट का इस्तेमाल इसकी खरीदी की के लिए किया जा सकता है। उनकी यह सलाह भी है कि निवेशकों को 10 से 15 प्रतिशत निवेश गोल्ड में ही रखना चाहिए। यह निवेश छोटी नहीं बल्कि लंबी अवधि के लिए रखना चाहिए। इससे निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। गोल्ड ज्वैलरी के अलावा गोल्उ ईटीएफ और म्यूचुअल फंड्स की गोल्ड स्कीम में भी निवेश किया जा सकता है। एसआईपी के जरिए भी सोने में निवेश कर सकते हैं। (future of gold and silver)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment