Free Ration Distribution Scam MP: मध्यप्रदेश में नि:शुल्क राशन वितरण में बड़ी धांधली (Ration Scam MP) किए जाने का मामला सामने आया है। कुछ स्थानों पर राशन कार्ड धारकों को केवल दो माह का ही राशन वितरित किया जा रहा है। जबकि उन्हें तीन माह का अनाज अग्रिम रूप से दिया जाना चाहिए। यह मामला सामने आने पर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने गड़बड़ी (Ration Irregularity News) किए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान (Nagar Singh Chauhan Statement) ने कहा है कि जनजातीय अंचलों (ribal Area Ration Supply) में पात्र परिवारों को नि:शुल्क राशन वितरण (Free Ration Distribution) में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कहीं भी अनियमितता या लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदार कर्मचारियों और सेल्समेन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

तीन माह का अग्रिम नि:शुल्क राशन (Free Ration Distribution Scam MP)
मंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार (MP Government Welfare) ने गरीब और जनजातीय भाइयों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है। राशन कार्ड धारकों को तीन माह का अग्रिम नि:शुल्क राशन जून महीने में ही वितरित करने की योजना बनाई गई है, ताकि वर्षा ऋतु में किसी भी तरह की कठिनाई (Food Security MP) न हो। राज्य सरकार इस योजना पर पूरी गंभीरता से अमल कर रही है।
समय पर पहुंचे हितग्राहियों तक लाभ (Free Ration Distribution Scam MP)
अलीराजपुर जिले सहित प्रदेश के अन्य जनजातीय बहुल इलाकों में भी इस योजना (Antyodaya Scheme) का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। मंत्री श्री चौहान ने जिले के जनजातीय भाईयों से भी अपील की है कि वे अपने उचित मूल्य की दुकान से जून महीने में ही तीन माह का पूरा राशन प्राप्त करें।

यह मिल रही है जिलों से शिकायत (Free Ration Distribution Scam MP)
उन्होंने बताया कि हाल ही में जिले के विभिन्न गांवों से उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ स्थानों पर हितग्राहियों (Ration Card Holders) को केवल दो माह का ही राशन वितरित किया जा रहा है, जबकि उन्हें तीन माह का अनाज अग्रिम रूप से दिया जाना चाहिए। इसके अलावा स्व-सहायता समूह की बहनों और सेल्समेन के द्वारा राशन वितरण कार्य में लापरवाही की शिकायतें भी सामने आई हैं।
निर्धारित मात्रा में करें अनाज आपूर्ति (Free Ration Distribution Scam MP)
इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए मंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी पात्र हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा में अनाज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी, सेल्समेन या समूह की सदस्य लापरवाही बरतते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- Read Also: New Two Lane Road MP: एमपी की यह सड़क होगी टू लेन, इन दो पंचायतों को बनाया जाएगा नगर परिषद
कलेक्टर को निगरानी बढ़ाने के निर्देश (Free Ration Distribution Scam MP)
इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर को निगरानी बढ़ाने और ग्राम स्तर तक वितरण की सतत समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार गरीबों और जनजाति वर्ग के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने ग्रामवासियों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी राशन वितरण में गड़बड़ी हो तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। (Free Ration Distribution Scam MP)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com