Free Cycle Scheme MP 2025: मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जल्द ही नि:शुल्क साइकिल (Free Bicycle MP) मिलने वाली है। स्कूल शिक्षा विभाग ने नि:शुल्क साइकिल वितरण (MP Govt School Scheme) के संबंध में दिशा-निर्देश जारी (Cycle Yojana 2025) कर दिये हैं। इन निर्देशों में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि किन विद्यार्थियों को साइकिल नहीं दी जाएगी।
विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश (School Education News) में बताया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले विद्यार्थी, जो कि शासकीय विद्यालय में कक्षा 6वीं और 9वीं में अध्ययनरत हैं, को साइकिल दी जाएगी।
साइकिल वितरण में इन्हें पात्रता (Free Cycle Scheme MP 2025)
इसके लिए शर्त यह है कि वे जिस ग्राम (Rural Student Transport MP) के निवासी हैं और उस ग्राम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय-हाई स्कूल संचालित नहीं हैं, वे अध्ययन के लिये किसी अन्य ग्राम या शहर के शासकीय स्कूल में जाते हैं। उन छात्रों को इस योजना का लाभ कक्षा 6वीं (Class 6 cycle MP) एवं 9वीं (Class 9 Students Scheme) में प्रथम प्रवेश पर एक ही बार मिलेगा।

इन्हें नहीं मिल पाएगी फ्री साइकिल (Free Cycle Scheme MP 2025)
इन कक्षाओं में पुन: प्रवेश लेने पर साइकिल की पात्रता नहीं होगी। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे विद्यार्थी जो शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में अध्ययनरत हैं उस गांव से उनके निवास की दूरी 2 किलोमीटर की दूरी से अधिक हो उन्हें ही साइकिल की पात्रता (Education Incentives MP) होगी।
छात्रावासी छात्राओं को भी मिलेगी (Free Cycle Scheme MP 2025)
ग्रामीण क्षेत्र में कन्या छात्रावास में अध्ययनरत छात्राएं जिनके माध्यमिक शाला और हाई स्कूल छात्रावास से स्कूल की दूरी 2 किलोमीटर अधिक दूरी पर है यह साइकिलें छात्रावास को आवंटित की जायेंगी और छात्रावास में रहने वाली बालिकाएं इनका प्रयोग कर सकेंगी। छात्रावास छोड़ते समय साइकिलें छात्रावास में जमा कराना होंगी।

18 और 20 इंच की मिलेगी साइकिल (Free Cycle Scheme MP 2025)
योजना में कक्षा 6वीं के विद्यार्थियों को 18 इंच और कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को 20 इंच की साइकिलें प्रदाय की जायेंगी। नि:शुल्क साइकिल वितरण की विस्तृत जानकारी 3.0 पोर्टल पर प्रदर्शित की गई हैं।
इन्हें बनाया योजना का नोडल अधिकारी (Free Cycle Scheme MP 2025)
नि:शुल्क साइकिल वितरण के संबंध में कक्षा 6वीं की साइकिल के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी आरके पांडे और कक्षा 9वीं के लिये योजना अधिकारी अशोक बड़गे को नोडल अधिकारी बनाया गया है। दिशा-निर्देश प्रदेश के समस्त कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षाा अधिकारी और जिला शिक्षा केन्द्र समन्वयक को जारी किये गये हैं।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com