Sucide Case : बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के बगडोना निवासी और भाजपा नेता रविंद्र देशमुख ने सोमवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।
पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि 07 अक्टूबर 2024 को मृतक रविंद्र देशमुख पिता माधोराव देशमुख, निवासी बगडोना, थाना सारणी खून से लथपथ हालत में अपने घर के बेडरूम में पाए गए। इस घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सारणी अरविंद कुमरे एवं चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा वंशज श्रीवास्तव अपनी पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
मौके पर यह पाई गई स्थिति
वहाँ मृतक का शव लहूलुहान स्थिति में मिला और पास ही एक पिस्टल पड़ी हुई थी। मृतक के कान के ऊपर से खून बहता हुआ पाया गया। चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा ने इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन जैन को दी।
एसपी ने करवाई फॉरेंसिक जांच
पुलिस अधीक्षक श्री झारिया ने घटना की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को सुरक्षित रखने और फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच करवाने के निर्देश दिए। फोरेंसिक एक्सपर्ट ऋषिकेश यादव नर्मदापुरम और एफएसएल/फिंगरप्रिंट प्रभारी निरीक्षक आबिद अंसारी ने मौके पर पहुंचकर सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए।
यह लिखा था सुसाइट नोट में
शव की जांच के दौरान मृतक की पैंट की पीछे की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। इस नोट में मृतक ने रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दीपक शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक साहू, मो. नसीम रजा, शमीम रजा, नाजिया बानो, करण सूर्यवंशी, भोला सिंह उर्फ रामनारायण सिंह को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
यह लगाए गए हैं आरोप
सुसाइड नोट में विस्तार से लिखा गया है कि उपरोक्त व्यक्तियों ने पैसों के लिए मानसिक प्रताड़ना दी और समाज में छवि खराब करने की धमकी देकर दबाव बनाया। मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 444/24 धारा 108, 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
- Read Also : सम्पदा 2.0 : अब रजिस्ट्री के लिए गवाह की जरुरत नहीं, मेल पर मिलेगी कॉपी
- Read Also : IT Act Changing : आईटी एक्ट में होंगे बड़े बदलाव, आप भी दे सकते हैं सुझाव
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com