Drone Se Tenduye Ki Talash : वन विभाग ड्रोन की मदद से कर रहा तेंदुए की तलाश, दहशत में जी रहे ग्रामवासी

Drone Se Tenduye Ki Talash : वन विभाग ड्रोन की मदद से कर रहा तेंदुए की तलाश, दहशत में जी रहे ग्रामवासी
Drone Se Tenduye Ki Talash : वन विभाग ड्रोन की मदद से कर रहा तेंदुए की तलाश, दहशत में जी रहे ग्रामवासी

▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Drone Se Tenduye Ki Talash : बीते एक पखवाड़े से बैतूल जिले के दक्षिण वन मंडल के ताप्ती वन परिक्षेत्र की कनारा बीट में तेंदुए की मौजूदगी बनी हुई है। इसके साथ ही वह किसानों के मवेशियों पर हमला कर उन्हें अपना ग्रास बना रहा है। इससे ग्रामवासी भी भारी दहशत में हैं।

बैतूल अपडेट ने इस संबंध में लगातार खबरें प्रकाशित कर वन विभाग के  उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया। नतीजतन वन मंडलाधिकारी (दक्षिण) ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ड्रोन की मदद से तेंदुए की तलाश करने के निर्देश दिए। (Drone Se Tenduye Ki Talash)

डीएफओ के निर्देश पर ग्राम चिचढाना और सराड़ गांव में 21 दिसम्बर को 8 घंटे ड्रोन चलाया गया और तेंदुए की सर्चिंग की गई। सहायक परिक्षेत्र अधिकारी ओमकार मालवी और बीटगार्ड महेश सोनी ने गांव पहुंच कर किसानों से चर्चा की और दोनों गांवों में लगभग 8 घंटे ड्रोन चलाया गया। (Drone Se Tenduye Ki Talash)

इसके साथ ही बाघ के पगमार्क पर प्लास्टर पाउडर डालकर पगमार्क के चिन्ह लिए गए। इस मौके पर सरपंच शर्मिला उइके और वन समिति अध्यक्ष सटन इवने सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। (Drone Se Tenduye Ki Talash)

वन अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी कि वे सावधानी से रहे। अंधेरा होने से पूर्व मवेशियों सहित खुद भी अपनी सुरक्षा के लिए घर वापस आ जाएं। (Drone Se Tenduye Ki Talash)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से |

 आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News