Deepika Padukone: रेड ड्रेस में रॉयल अंदाज में नजर आईं दीपिका पादुकोण, देख कर दंग रह गए लोग

मुंबई (अनिल बेदाग) (Deepika Padukone)। दीपिका पादुकोण ना सिर्फ भारत की टॉप एक्ट्रेस हैं बल्कि एक ग्लोबल आइकन भी हैं। वे इंटरनेशनल लग्जरी वर्ल्ड में इंडिया की पहली ग्लोबल लग्जरी ब्रांड एंबेसडर बनकर दमदार मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। सालों में वो इंडियन रिप्रेजेंटेशन की एक पॉवरफुल पहचान बन गई हैं, जो सिनेमा की बेहतरीन अदाकारी और फैशन की ग्लोबल समझ को खूबसूरती से साथ लेकर चलती हैं।

दीपिका इस बदलाव की पहली झलक थीं, जब उन्होंने 2017 में इतिहास रचते हुए एक ग्लोबल लग्जरी ब्रांड की पहली इंडियन फेस बनकर शुरुआत की। ये वो मोड़ था जहां से इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स ने इंडियन टैलेंट को देखने का नजरिया बदला और कई लोग इस पहले कदम का हिस्सा बनने लगे।

इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स की बदली सोच (Deepika Padukone)

उनकी ये अपॉइंटमेंट इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स की सोच में बड़ा बदलाव लेकर आई, जिसमें इंडिया को भी अब अहमियत मिलने लगी। हाल ही में दीपिका स्वीडन के स्टॉकहोम में एन इक्विलिब्रे कार्टियर हाई ज्वेलरी इवेंट (An Equilibre Cartier High Jewellery Event) में पहुंचीं, जहां वो लाल ड्रेस में एकदम रॉयल लग रही थीं। उन्होंने अपने बाल खुले और स्लीक रखे थे और कार्टियर की हाई ज्वेलरी पहनी थी। इस इवेंट में उनके साथ जोई सलदाना समेत कई इंटरनेशनल चेहरे भी नजर आए।

पहले भी बन चुकी है इवेंट का हिस्सा (Deepika Padukone)

दीपिका इससे पहले भी कार्टियर के कई गाला इवेंट्स (Gala Events) में हिस्सा ले चुकी हैं, जैसे अबू धाबी में हुए उनके एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में, जहां वो कार्टियर की बेशकीमती ज्वेलरी में नजर आई थीं। इस बार भी स्टॉकहोम में हो रहे हाई-फैशन गाला के लिए उन्होंने इसी ब्रांड के शानदार ज्वेलरी पीस को चुना।

फ्रेंच लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड कार्टियर की ओर से ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनने वाली पहली भारतीय चेहरा दीपिका पादुकोण फिलहाल इस बड़े इवेंट में शिरकत कर रही हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखकर फैंस एकदम दीवाने हो गए हैं।

संस्कृति से जुड़ाव से मिली ग्लोबल पहचान (Deepika Padukone)

दीपिका पादुकोण की ग्लोबल पहचान, जो उनकी संस्कृति से जुड़ाव और दमदार फिल्मों से बनी है, ने इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रांड्स को ये समझाने में बड़ी भूमिका निभाई है कि इंडियन मार्केट की ताकत कितनी बड़ी है।

इंटरनेशनल इवेंट्स में उनकी मौजूदगी दिखाती है कि वो ग्लोबल लग्ज़री वर्ल्ड में लगातार अपना असर छोड़ रही हैं। कार्टियर की ग्लोबल एम्बेसडर के तौर पर दीपिका आज इंडियन स्टाइल और पावर को नए दौर में लेकर जा रही हैं। (Deepika Padukone)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment