♦ महाकाल दर्शन के बाद नागपुर वापस जा रहा परिवार हादसे का शिकार
♦ दादा की तेरहवीं में शामिल होने जा रहे युवक की हादसे में हुई मौत

Death In Accident : बैतूल। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे (Bhopal-Nagpur National Highway) पर सोमवार को दो सड़क हादसे हो गए। एक हादसे में कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक अन्य हादसे में बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल है। घायलों का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन से नागपुर जा रही एक कार मुलताई क्षेत्र में मालेगांव पेट्रोल पंप के पास पलट गई। कार में सवार पांच लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। घायलों में से एक की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। (Death In Accident)
- यह भी पढ़ें : Hanuwantiya Island: क्रिसमस और न्यू ईयर पर बना रहे घूमने जाने का प्लान तो ये जगह है सबसे ज्यादा खूबसूरत
बताया जा रहा है कि कार में बैठा परिवार नागपुर का था और उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए गया हुआ था। उज्जैन दर्शन के बाद यह लोग वापस नागपुर जा रहे थे कि आज शाम 5 बजे मालेगांव के पास से दुर्घटना हो गई। (Death In Accident)
- यह भी पढ़ें : Kia Sonet Facelift : नई Kia Sonet फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, मिल रहे 10 ADAS फीचर्स, इन गाड़ियों से मुकाबला
कार में सुनील पिता श्रीराम महले 59 साल, अंजलि पति सुनील महले 53 साल, स्वप्निल पिता सुनील महले 27 साल, परिणीता पिता ओमप्रकाश तिवारी 26 साल, और ज्योति पति ओमप्रकाश तिवारी 56 साल सवार थे। (Death In Accident)
- यह भी पढ़ें : Suji Medu Vada Recipe: 15 मिनट में तैयार करें टेस्टी मेदू वड़ा, स्वाद में है लाजवाब, बच्चे-बड़े खूब करेंगे पसंद
बताया जा रहा है कि हादसे में मौके पर ही अंजलि पति सुनील की मौत हो गई है। वहीं सुनील और ज्योति की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें बैतूल रेफर किया जा रहा है। (Death In Accident)
- यह भी पढ़ें : Betul Murder News : त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते हुई थी युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
दूसरा हादसा सोनाघाटी में हुआ (Death In Accident)
दूसरा हादसा बैतूल के पास सोनाघाटी में हुआ। यहां अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया है। मृतक बुधनी में स्थित ट्राईडेंट कंपनी में कार्य करता था और अपने घर जा रहा था। रास्ते में ही बाइक दुर्घटना में उसकी जान चली गई। (Death In Accident)
प्राइवेट कंपनी में करते थे काम (Death In Accident)
जानकारी के अनुसार पवन डिगरसे उम्र 25 वर्ष निवासी पोस्ट मेंनीढाना तहसील पांढुर्णा और प्रवीण माकोड़े उम्र 29 वर्ष निवासी बांडियाखापा तहसील मुलताई बुधनी जिला सीहोर में प्राइवेट कंपनी ट्राईडेंट में एक साथ जॉब करते थे। वे होशंगाबाद से एक साथ अपने घर आने के लिए निकले थे। (Death In Accident)
- यह भी पढ़ें : Salaar Box Office Collection Day 3: प्रभास की ”सालार” ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, तीन दिनों में कमाएं इतने करोड़
अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर (Death In Accident)
सोनाघाटी के पास सोमवार शाम करीब 4 बजे के आसपास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे प्रवीण माकोड़े की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और पवन डिगरसे गंभीर रूप से घायल हो गया। (Death In Accident)
- यह भी पढ़ें : IRCTC Tour Package : मात्र इतने रूपये में घूमें वैष्णों देवी, IRCTC लाया है कई सुविधाओं के साथ शानदार टूर पैकेज
बड़े पिता की तेरहवीं में जा रहा था युवक (Death In Accident)
मृतक प्रवीण मकोड़े अपने बड़े दादा की तेरव्हीं में शामिल होने के लिए अपने साथी के साथ गांव आ रहा था तभी रास्ते में सोनाघाटी के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। (Death In Accident)
- यह भी पढ़ें : CBSE Board Exams 2024: CBSE ने 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर जारी किए निर्देश, यहां चेक करें
घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल एंबुलेंस को दी जिसके बाद एम्बुलेंस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल पवन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। (Death In Accident)
- यह भी पढ़ें : MP Mantri Mandal : एमपी में 28 मंत्रियों ने ली शपथ, इन्हें मिली लाल बत्ती, बैतूल फिर उपेक्षित
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com