Death In Accident : चार हादसों में 4 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

Death In Accident : बैतूल। जिले में बीते 24 घंटों में 4 अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 1 गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें 2 की मौत सड़क हादसे में, 1 की करंट लगने और 1 की ट्रेन से गिरकर हुई। एक मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।

सबसे बड़ा हादसा बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर हुआ। यहां ऑटो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक की जिला अस्पताल लाते समय मौत हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश धुर्वे उम्र 19 वर्ष निवासी ढकलीफाटा और उसका साथी प्रदीप धुर्वे उम्र 18 वर्ष निवासी ढकलीफाटा थाना सारणी बुधवार दोपहर में बाइक से घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन जा रहे थे। दोनों युवक मजदूरी का काम करते थे। वे इसी के लिए नागपुर जाने बाइक से घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

इसी दौरान रास्ते में स्टेट हाईवे पर उनकी बाइक की ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में प्रदीप धुर्वे की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथी राकेश धुर्वे को गंभीर हालत में डब्लूसीएल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था।

जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद राकेश को भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने राकेश धुर्वे के शव का जिला अस्पताल बैतूल में और प्रदीप धुर्वे का घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

बिजली का करंट लगने से मौत

बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के मर्दवानी में बुधवार को युवक मनोज मर्सकोले (36) की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि मनोज घर में बिजली सुधार रहा था। इसी दौरान बिजली आ जाने से उसे जोर का करंट लगा। जिससे वह मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गया था। अस्पताल पुलिस चौकी ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया है।

रेल ट्रैक पर मिला अज्ञात शव (Death In Accident)

इधर बैतूल गंज थाना पुलिस को बैतूल से आमला की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। उसके पास शिनाख्त के कोई दस्तावेज या कोई पहचान पत्र न होने से उसका नाम-पता नहीं मिल सका है।

रेल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने मृतक का शव जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां उसका पीएम करवाया गया। प्रधान आरक्षक अनिरुद्ध यादव ने बताया कि मृतक काले रंग की प्रिंटेड लूंगी पहने हुए है। उसके गले में रुद्राक्ष की माला मिली है। कोई दस्तावेज न होने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पीएम में पता चला है कि मृतक की ट्रेन से गिरने के कारण पसलियां टूट गई है।

पटरी किनारे रात भर पड़ा रहा (Death In Accident)

रेलवे से ही जुड़े एक अन्य हादसे में फ्लिपकार्ट कंपनी का एक कर्मचारी चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। होश आने पर उसने रास्ते में एम्बुलेंस को रोका और फिर बैतूल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचा। जहां उसका इलाज चल रहा है। वह रात भर ट्रैक के पास पड़ा रहा। घटना बैतूल के धाराखोह के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, विकास शर्मा (45) निवासी दिल्ली, समता एक्सप्रेस से दिल्ली से दुर्ग अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण वह ट्रेन के गेट पर बैठा था। नींद का झोंका आने से युवक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड कम होने के चलते उसे ज्यादा चोट नहीं आई।

हालांकि युवक को चेहरे और शरीर में अंदरुनी गंभीर चोट आई है। घटना के बाद युवक को जब होश आया तो युवक खुद ही धीरे-धीरे चलते हुए रोड तक पहुंचा और रोड से गुजर रही एम्बुलेंस को रोककर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद 108 एम्बुलेंस ने युवक को गंभीर हालत में बुधवार सुबह जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।

घायल को जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया है। विकास फ्लिपकार्ट के दिल्ली स्थित वेयर हाउस में काम करता है। उसके साथ यह हादसा रात करीब दस बजे घोड़ाडोंगरी और धाराखोह रेलवे स्टेशन के बीच हुआ।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment