DA Hike: 8वें वेतन आयोग का लाभ मिलने में अभी काफी समय है, लेकिन इसके पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिल जाएगा। इससे पहले जनवरी माह में महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ाया गया था। इससे कुल महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत हो गया है। अब जुलाई माह से महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा।
केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई माह से महंगाई भत्ते में इजाफा करती है। वैसे इसकी घोषणा मार्च-अप्रैल और सितंबर-अक्टूबर महीने में की जाती है। फिलहाल जून का महीना चल रहा है और जुलाई में फिर से महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा। इसकी घोषणा अक्टूबर माह तक किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस बार कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता (DA Hike)
महंगाई भत्ते की दर का निर्धारण अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर होता है। मार्च महीने में जनवरी से 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार महंगाई भत्ते में 2 से 3 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। इससे इस बार महंगाई भत्ता बढ़ाकर 57 या 58 प्रतिशत हो सकता है। हालांकि यह विधिवत घोषणा के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, यह केवल अनुमान है। (DA Hike)

AICPI आंकड़ों की स्थिति (DA Hike)
- जनवरी 2025 में AICPI 143.2, फरवरी में 142.8 और मार्च में 143 था। अप्रैल में यह 0.5 अंक की वृद्धि के साथ 143.5 पर पहुंचा है। इससे डीए स्कोर 57.95 प्रतिशत हो गया है। यह 2 से 3 प्रतिशत की ओर संकेत दे रहा है।
- अभी मई-जून माह के AICPI अंक आना बाकी है। यह 30 जून और 31 जुलाई तक जारी होंगे। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि जुलाई 2025 से कितना डीए बढ़ेगा। अगर मई-जून के आंकड़ों में भी बढ़त हुई तो जुलाई में 3 प्रतिशत डीए बढ़ना तय माना जा रहा है।
- इसके विपरीत यदि AICPI अंकों में गिरावट आई तो जनवरी की तरह डीए में 2 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल सकती है।
- यदि 2 प्रतिशत डीए बढ़ता है तो 18 हजार बेसिक सैलरी पाने वालों को 10260 रुपये और 3 प्रतिशत बढ़ा तो 10440 रुपये का लाभ मिलेगा। डीए की नई दरें जुलाई 2025 से लागू होंगी। (DA Hike)
- Read Also: MP Police News: मप्र में दागी पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को नहीं मिलेगी फील्ड में पोस्टिंग
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com