Crime News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नकबजनी के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी छिंदवाड़ा जिले के हैं। उनके कब्जे से लगभग 3,15,000 मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं।
एडीशनल एसपी बैतूल कमला जोशी ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि 20 नवंबर 2024 को फरियादी विजय पिता मधुकर कामतकर उम्र 33 वर्ष निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, भगतसिंह वार्ड, सदर बैतूल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपी उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए हैं।

कोतवाली थाना में अपराध दर्ज (Crime News Today)
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1171/2024, धारा 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल का निरीक्षण सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट प्रभारी निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा डॉग स्क्वॉड एवं पुलिस फोटोग्राफर की टीम के साथ किया गया तथा वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए।

यह चार आरोपी किए गए गिरफ्तार (Crime News Today)
प्रकरण में प्राप्त सूचना व सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप चार आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। इनमें अंकित उर्फ भूत पिता राजू डेहरिया उम्र 18 वर्ष निवासी चांदामेटा, आकाश पिता अरविंद कहार निवासी परासिया, आर्यमन पिता शिवकुमार डेहरिया निवासी न्यूटन परासिया और अजय पिता योगेंद्र सोनी निवासी न्यूटन परासिया जिला छिंदवाड़ा शामिल हैं।
चोरी के यह जेवर किए गए बरामद (Crime News Today)
पूछताछ में चारों आरोपियों ने उपरोक्त नकबजनी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर आभूषण जब्त किए हैं। आरोपियों से 1 सोने का हार, 1 सोने की चेन, 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 जोड़ी सोने के टॉप्स, 1 सोने का मुखड़ा, 2 सोने की अंगूठियां और 1 सोने का लॉकेट जब्त किए गए। इनका कुल वजन लगभग 31.5 ग्राम और अनुमानित मूल्य 3,15,000 रुपये हैं। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका (Crime News Today)
उक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका निरीक्षक रविकांत डेहरिया, निरीक्षक आबिद अंसारी (सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट), उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक जगदीश नावरे, प्रधान आरक्षक तरुण पटेल, शिव कुमार, महेन्द्र, अरविंद सिंह, आरक्षक नितिन चौहान और महेश की रही। (Crime News Today)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com