control room for water crisis : बैतूल। गर्मी में उत्पन्न होने वाले पेयजल संकट से निपटने के लिए कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को पहले से ही तैयारी रखने के निर्देश प्रदान किए है। संभावित पेयजल समस्या को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
यह नियंत्रण कक्ष 15 मार्च 2024 से 31 जुलाई 2024 तक स्थापित रहेगा। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के जल स्त्रोतों के रखरखाव एवं दुरुस्तीकरण के निर्देश भी दिए। निर्देशों के अनुपालन में हैंडपंप, कुएं एवं अन्य जल स्त्रोतों की साफ-सफाई का कार्य भी प्रगति पर है।
12 घंटे काम करेगा नियंत्रण कक्ष (control room for water crisis)
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति को निर्वाध जारी रखा जाएगा। आपूर्ति प्रभावित होने अथवा पेयजल संबंधी शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष में प्रात: 8 से रात्रि 8 बजे तक शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। जहां शिकायत प्राप्त होते ही कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
- यह भी पढ़ें: Shama Sikander : शमा सिकंदर ने दुबई में समुद्र तट पर दिखाई शोख अदाएं, दिलकश तस्वीरें देख फैंस बोले- दे बैठे आपको दिल
हर विधानसभा में भी कंट्रोल रूम (control room for water crisis)
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों मुलताई, आमला, बैतूल, भैंसदेही और घोड़ाडोंगरी में पृथक-पृथक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है। जिससे कम समय में जल आपूर्ति अवरूद्ध होने पर कार्रवाई की जा सकेगी।
इन नंबरों पर दे सकते सूचना (control room for water crisis)
नियंत्रण कक्ष में शिकायत के लिए दूरभाष 07141-238320 स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में दो पारियों में प्रात: 8.00 से 2.00 और 2.00 से 8.00 बजे तक कर्मचारी उपलब्ध रहेगे। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी गणेश मगरदे 9407274274 पर उपलब्ध रहेंगे।
नियंत्रण कक्ष में कार्यालयीन दिवस में प्रात: 8 से 2.00 बजे तक उमेश गजभिए 8435690206 एवं 10.30 से 5.30 संतोष लोखंडे 9589569578 एवं राजेश पंवार 9424453766 उपस्थित रहेगे। 5.30 से रात्रि 8.00 बजे तक अतर सिंह 9074129717 पर उपलब्ध रहेगे।
अवकाश दिवसों में प्रात: 8 से 2 बजे तक विकास उईके 8120950816 एवं दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक रामदीन बारंगे 9424431918 पर उपलब्ध रहेगे। कर्मचारी की अनुपस्थिति में राहुल बंसोड़ 6264599792 पर उपलब्ध रहेंगे।
- यह भी पढ़ें: Jokes in Hindi : पत्नी- काश मैं न्यूज पेपर होती कम से कम तुम रोज मुझे हाथों में तो लेतें, पढ़ें मजेदार जोक्स…
प्रतिदिन होगी शिकायतों की समीक्षा (control room for water crisis)
ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल संबंधी शिकायतें लैण्ड लाईन के अलावा ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों के मोबाईल पर भी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। शिकायतों के संधारण के लिए पंजी संधारित की जाएगी। पंजी में दर्ज शिकायतों के निराकरण की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिदिन की जाएगी एवं निराकरण की कार्रवाई से अधिकारी शिकायतकर्ता को दूरभाष पर अवगत करायेंगे।
- यह भी पढ़ें: Snake Bite: सांप काटने पर कभी ना करें ये 6 गलतियां, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए निर्देश…..
वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇