कमिश्रर की चौपाल : बैतूल। नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त केजी तिवारी ने शुक्रवार को भैंसदेही विकासखंड के वनग्राम साकली में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्राम चौपाल आयोजन से पहले आयुक्त श्री तिवारी ने वन ग्राम साकली में गत दिनों हुई पेड़ों की अवैध कटाई स्थल का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए।
ग्राम चौपाल में आयुक्त श्री तिवारी ने ग्राम में हो रही पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए ग्रामीणों को सहयोग करने की समझाइश दी। इस दौरान आयुक्त श्री तिवारी ने ग्रामीणों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, एसडीएम भैंसदेही, तहसीलदार भैंसदेही सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
पीएम आवास योजना का लाभ नहीं
साकली ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिलने की शिकायत की। आयुक्त श्री तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीण को मिले इसके लिए निर्देश दिए।
टॉवर लगा है पर चालू नहीं किया
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। गांव में बीएसएनल का टावर लगा हुआ तो है, लेकिन अभी तक चालू नहीं हुआ। इस संबंध में आयुक्त श्री तिवारी ने कलेक्टर को बीएसएनएल टावर को चालू करने के निर्देश दिए।
बैंक मैनेजर करते हैं अभद्र व्यवहार
खोमई पंचायत के उप सरपंच ने ग्राम चौपाल में बताया कि ग्राम में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार और बैंक में लेनदेन बंद रखा जाता है। इसके अलावा केवायसी में आ रही परेशानियों से अवगत कराया।
कमिश्रर ने एसडीएम को दिए निर्देश
जिस पर आयुक्त श्री तिवारी ने भैंसदेही एसडीएम को ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। आयुक्त श्री तिवारी ने एसडीएम, बीआरसी को भवन का निरीक्षण करने और नए भवन का प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए।
नहीं मिला फसल नुकसान का मुआवजा
इसके अलावा ग्रामीणों ने फसल नुकसानी का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर आयुक्त श्री तिवारी ने फॉरेस्ट गार्ड और पटवारी को निरीक्षण कर पात्र किसानों की सूची बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा गांव में वोल्टेज की समस्या बताए जाने पर आयुक्त श्री तिवारी ने ग्राम में एडिशन ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com