Cobra ka viral video: कोबरा सहित अन्य विषैले सांपों का घर में आ जाना कोई बड़ी बात नहीं है। चाहे भारत हो या विदेश, हर कहीं यह समस्या रहती ही है। यह बात भी स्वाभाविक ही है कि सांप चाहे जहरीला हो या नहीं, उसे देखकर हर किसी को डर लगता ही है। उस पर भी यदि कोबरा जैसा सबसे जहरीले सांपों में से एक और बेहद खतरनाक दिखने वाला सांप यदि घर में आ जाए तो किसी की भी हालत खराब होना तय है।
दूसरी ओर महिलाओं के बारे में कहा जाता है कि उन्हें जीव-जंतुओं से बेहद डर लगता है। यहां तक कि छिपकली तक को भी देख कर उनकी चीख निकल जाना आम बात है। हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी महिलाएं जीव-जंतुओं से डरती ही हो। कई महिलाएं बेहद बहादुर भी होती है और उन्हें ऐसे जीव जंतुओं से जरा भी डर नहीं लगता है।

सोशल मीडिया पर मची है धूम (Cobra ka viral video)
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो जमकर धूम मचा रहा है जिसमें एक महिला एक खतरनाक, खूंखार और लंबाई में करीब 6 से 7 फीट लंबे कोबरा सांप को चकरघिन्नी बना रही है। इस वीडियो को देखकर यही लग रहा है कि महिला जैसे उस कोबरा सांप से कह रही हो कि तू होगा कोबरा सांप, पर मेरे घर में घुसने की हिम्मत कैसे की। मैं तुझे इस गुस्ताखी का सबक सीखा कर ही रहूंगी।

पूछ पकड़ कर लाया घसीटकर (Cobra ka viral video)
एक्स पर शेयर किए गए इस 15 सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला अपने हाथ में घर के भीतरी हिस्से से एक लंबे सांप को घसीटती हुई लेकर ड्राइंगरूम में आती है। यहां पर्याप्त जगह मिलने के बाद वह उस सांप को पूछ पकड़ घुमाने लगती है। कई बार घुमाने के बाद जब वह उसे दोबारा जमीन पर रखती है तो वह सांप महिला पर वार करने की कोशिश करता है।

बार-बार हमले का करता प्रयास (Cobra ka viral video)
यहां भी महिला हिम्मत नहीं हारती है और पूछ नहीं छोड़ती है। वह उसकी पूछ पकड़े हुए ही तेजी से खुद को बचाती भी है और सांप को काबू भी करती है। इसी बीच भीतर से संभवत: उसका पति वहां आता है। वह सांप के तेवर देखकर घबरा जाता है और तेजी से भीतर जाता है। वह भीतर से घर में पोछा लगाने वाला डंडे वाला ब्रश लाता है। (Cobra ka viral video)
- Read Also: old pension applicable: आ गई खुशखबरी, मानी सरकार… मिलेगी पुरानी पेंशन, मांगी जा रही यह जानकारी
बहादुरी की जमकर हो रही तारीफ (Cobra ka viral video)
वह यह ब्रश लाकर किसी तरह सांप के सिर के पास रखता है, लेकिन पकड़कर नहीं रखता बल्कि पीछे हट जाता है। उसका डर देख कर महिला तेजी से ब्रश का डंडा पकड़ती है और सांप को पूरी तरह से अपने काबू में लेती है। वहीं पति दूर खड़ा डरते हुए देखते रहता है। महिला की इस बहादुरी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। (Cobra ka viral video)
यहां देखें महिला की बहादुरी का यह वीडियो… (Cobra ka viral video)
Makanya laki-laki sering takluk sama perempuan di rumah karena ular yang besar kayak begini aja cuma buat mainan apalagi cuma laki-laki yang ularnya kecil! 🤣 pic.twitter.com/z14VTaM0sb
— 𝐁𝐎𝐒_𝐕𝟒𝐧𝐂𝟏 (@v4nc1_b0zz) June 5, 2025
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com